Watch: भारत की जीत से 'चिढ़' रहा पाकिस्तान, पूर्व कप्तान ने हिटमैन को बनाया निशाना, कहा- हमें न सिखाएं..
Advertisement
trendingNow12312533

Watch: भारत की जीत से 'चिढ़' रहा पाकिस्तान, पूर्व कप्तान ने हिटमैन को बनाया निशाना, कहा- हमें न सिखाएं..

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया खिताब से महज एक कदम दूर है. लगातार 7 मैच जीत चुकी टीम इंडिया से पाकिस्तान नाखुश नजर आ रहा है. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा के बयान पर जवाबी कर्यवाही की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

 

रोहित-इंजमाम के बीच मामला गर्माया!

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार नजर आ रही है. रोहित एंड कंपनी ने इस टूर्नामेंट में बड़ी-छोटी सभी टीमों को धूल चटाई है. फिर बात चाहे पाकिस्तान की हो, ऑस्ट्रेलिया की या फिर इंग्लैंड की. अब भारत को फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर लेनी है. खिताबी जीत के लिए टीम इंडिया के पास मौका, मूमेंटम और माहौल सबकुछ है. लेकिन भारत की इस उपलब्धि से पहले ही पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक रोहित शर्मा को लगातार निशाना बना रहे हैं. रोहित और इंजमाम के बीच बयानबाजी का मुद्दा अब तूल पकड़ चुका है. इंजमाम ने रोहित के बयान पर जवाबी कार्यवाही की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

क्या था पूरा मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ था जब इंज़माम ने इस बात पर सवाल उठाया था कि टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कैसे ऑस्ट्रेलिया की पारी के 16वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में सफल रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से रिपोर्टर ने इंजमाम के बयान का जवाब मांग दिया. जिसके बाद हिटमैन ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, 'अब मुझे इस बारे में क्या कहना चाहिए? आप इतनी तेज धूप में खेल रहे हैं, विकेट बहुत सूखा है, गेंद अपने आप रिवर्स हो जाती है. यह सभी टीमों के लिए हो रहा है, न सिर्फ हमारी. कुछ चीजों को समझना जरूरी है और दिमाग को खोलना भी जरूरी है कि हम कौन सी कंडीशन में खेल रहे हैं. आप इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं.'

रोहित के बयान पर बोले इंजमाम

रोहित के बयान पर इंजमाम ने फिर बयानबाजी की. उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर कहा, 'दिमाग तो हम जरूर अपना खोलेंगे. पहली बात तो यह है कि उन्होंने (रोहित) खुद माना है कि ऐसा हो रहा है, इसका मतलब है कि हमने जो देखा वह सही था. दूसरी बात, रोहित शर्मा को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है, कितनी धूप में होता है, किस पिच पर होता है. आप किसी को वह चीज नहीं सिखाते जो वास्तव में दुनिया को सिखाता है.' इंजमाम ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारतीय टीम गेंद से छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा सिर्फ अंपायरों को सतर्क करना था.

29 जून को फाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबडोज में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. साउथ अफ्रीका की टीम लगातार 8 मैच जीत चुकी है जबकि टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका इतिहास रचती है या फिर टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में कामयाब होती है. 

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Rohit Sharma

Social Media Score

Scores
Over All Score 59
Digital Listening Score70
Facebook Score67
Instagram Score69
X Score67
YouTube Score0

TAGS

Trending news