IPL-12: एमएस धोनी खिलाड़ी ही नहीं, क्रिकेट के एक युग हैं: हेडन
Advertisement
trendingNow1525899

IPL-12: एमएस धोनी खिलाड़ी ही नहीं, क्रिकेट के एक युग हैं: हेडन

महेंद्र सिंह धोनी  (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 एडीशन में से आठ बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. 

मैथ्यू हेडन ने 161 वनडे, 103 टेस्ट और 9 टी20 मैच खेले हैं. (फोटो: IANS)

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) केवल एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 एडीशन में से आठ बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम एक बार फिर अपने चौथे खिताब की तलाश में है. 

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ‘एमएस धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं. कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वे हममें से ही एक हैं जो टीम के लिए सब कुछ करेगा.’ 

यह भी देखें: VIDEO: जीवा 'मैडम' से हिंदी सीखते नजर आए ऋषभ पंत, गलती करने पर पड़ी डांट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर ने आगे कहा, ‘आप देखते होंगे कि जिस तरह से धोनी अभ्यास करते हैं, जिस तरह से वे अपने लेग स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते हैं, कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद काफी शांत रहते हैं. उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं.’ 

धोनी ने आईपीएल के 12वें संस्करण में 11 मैचों में अबतक 414 रन बनाए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साथ ही कहा, ‘उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है क्योंकि वे न केवल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं, बल्कि पूरे देश के भी कप्तान हैं.’ मैथ्यू हेडन ने 161 वनडे, 103 टेस्ट और 9 टी20 मैच खेले हैं. 

Trending news