IPL-12: बेंगलुरू की जीत से बिगड़ा पंजाब का खेल, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प
topStories1hindi520000

IPL-12: बेंगलुरू की जीत से बिगड़ा पंजाब का खेल, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाले पंजाब को 17 रन से हराया. यह उसकी चौथी जीत और पंजाब की छठी हार है. 

IPL-12: बेंगलुरू की जीत से बिगड़ा पंजाब का खेल, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

नई दिल्ली/बेंगलुरु: विराट कोहली की टीम बेंगलुरू ने आईपीएल-12 (IPL-12) में बुधवार को पंजाब को हराकर प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बना दिया. बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) ने इस मैच में चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया. पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम इसके जवाब में एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन वह आखिरी ओवरों में लड़खड़ा गई. वह निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी. यह बेंगलुरू की 11 मैचों में चौथी जीत है. उसने इस जीत से ना सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है, बल्कि पंजाब का रास्ता मुश्किल भी बना दिया है. पंजाब की यह 11 मैचों में छठी हार है. 


लाइव टीवी

Trending news