IPL 2019: हम ऋषभ पंत का सम्मान करते हैं, पर सिर्फ उन पर फोकस नहीं कर रहे: फ्लेमिंग
Advertisement
trendingNow1509475

IPL 2019: हम ऋषभ पंत का सम्मान करते हैं, पर सिर्फ उन पर फोकस नहीं कर रहे: फ्लेमिंग

ऋषभ पंत ने रविवार को मुंबई की टीम के खिलाफ 27 गेंद पर 78 रन की तूफानी पारी खेली थी.

चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बेंगलुरू के कोच गैरी कर्स्टन. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मुकाबले में सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं देगी. चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सोमवार को यह बात कही. फ्लेमिंग का इशारा युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर था, जिन्होंने पिछले मैच में मुंबई की टीम के खिलाफ 27 गेंद पर 78 रन की तूफानी पारी खेली थी. चेन्नई और दिल्ली की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को भिड़ेंगी. 

स्टीफन फ्लेमिंग ने दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले कहा, ‘आप को टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का सम्मान करना होगा और पंत उनमें से एक हैं. लेकिन, वहां दूसरे खिलाड़ी भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह (पंत) भारतीय क्रिकेट की श्रेष्ठ युवा संभावनाओं में से एक हैं लेकिन वहां पर शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कॉलिन इनग्राम भी हैं. आपको अपनी ताकत पर ध्यान देना चाहिए.’ 

यह भी पढ़ें: शारजाह वनडे: एरॉन फिंच के लगातार दूसरे शतक से जीता ऑस्ट्रेलिया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

यह पूछे जाने पर कि क्या फिरोजशाह कोटला पिच उनके स्पिनरों को मदद करेगी, फ्लेमिंग ने कहा, ‘पिछला मैच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल और गेंदबाजों के लिए शानदार था. परिस्थितियों का फायदा उठाना, हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है. हम यहां की परिस्थितियों का आकलन करेंगे.’  चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में एक मैच जीत चुकी है. उसने शनिवार को विराट कोहली की बेंगलुरू टीम को हराया था. 

यह भी पढ़ें: धोनी के संन्यास पर चेन्नई टीम के कोच बोले, 'नहीं पता वर्ल्ड कप के बाद क्या करेंगे'

सब लोग अब यह चर्चा करने लगे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि वह इस बहस में नहीं पड़ना चाहते हैं और धोनी को विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं. फ्लेमिंग ने अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली के साथ मैच के लिए निश्चित रूप से उनके नाम पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पहले मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. दिल्ली में बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं और हम इस पर चर्चा करेंगे.’ 

(आईएएनएस) 

Trending news