IPL 2021 में खेलने पर सवाल पूछने वालों पर बुरी तरह भड़के Harbhajan Singh, दिया ये जवाब
Advertisement

IPL 2021 में खेलने पर सवाल पूछने वालों पर बुरी तरह भड़के Harbhajan Singh, दिया ये जवाब

IPL 2021: दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हरभजन ने कहा है कि वो अब तक इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि वह खेलना चाहते हैं और उन्हें किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली:  भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हरभजन ने कहा है कि वो अब तक इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि वह खेलना चाहते हैं और उन्हें किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि हरभजन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की तरफ से खेलेंगे.

  1. हरभजन ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
  2. आईपीएल में खेलने के सवाल पर भड़के भज्जी
  3. इस साल केकेआर के लिए खेलेंगे भज्जी

हरभजन ने कही बड़ी बात 

हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा उनमें जितनी भी क्रिकेट बची है वो उसका पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं. उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘कई लोग सोचते हैं कि ‘भाई ये क्यों खेल रहा है.’ अरे भाई ये उनकी सोच है मेरी नहीं. मेरी सोच है कि मैं अभी खेल सकता हूं तो मैं खेलूंगा. मुझे अब किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. मेरा इरादा अच्छा खेल दिखाना और मैदान पर खेल का पूरा लुत्फ उठाना है. क्रिकेट खेलकर मुझे अब भी संतुष्टि मिलती है.’

'40 साल की उम्र में फिट हूं मैं'

दिग्गज ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, ‘मैंने अपने लिए कुछ टारगेट बनाए हैं और यदि मैं उनको पूरा नहीं करता हूं तो किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोष दूंगा. मैं तब खुद से सवाल करूंगा कि क्या मैंने पर्याप्त प्रयास किए थे. हां, मैं अब 20 साल का नहीं हूं और मैं वैसा अभ्यास नहीं करूंगा जैसा तब किया करता था. हां, मैं 40 साल का हूं और मैं जानता हूं कि मैं अब भी फिट हूं और इस स्तर पर सफल होने के लिए जो करना है वह जरूर करूंगा.’

पिछले साल परिवार को लेकर चिंतित थे भज्जी

हरभजन (Harbhajan Singh) ने पिछले साल आईपीएल (IPL) में नहीं खेलने के बारे में कहा, ‘पिछले साल जब आईपीएल हुआ तो भारत में कोविड-19 अपने चरम पर था. मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित था और फिर भारत लौटने पर क्वारंटाइन में रहना था. लेकिन इस साल टूर्नामेंट भारत में हो रहा है और हम नई आदतों के आदी हो चुके हैं.’

 

 

 

Trending news