IPL 2021: इस साल कौन जीतेगा Purple Cap? ये गेंदबाज हैं दावेदार
Advertisement
trendingNow1875549

IPL 2021: इस साल कौन जीतेगा Purple Cap? ये गेंदबाज हैं दावेदार

IPL 2021: आईपीएल में हर साल कोई ना कोई गेंदबाज पर्पल कैप (Purple Cap) का विजेता बनता है. इस साल आईपीएल में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि पर्पल कैप किस खिलाड़ी को मिलती है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है. सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग में जुट गई हैं. इस बड़ी लीग में जितना दबदबा बल्लेबाजों का रहता है उतना ही गेंदबाजों का भी रहता है. आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज पर्पल कैप (Purple Cap) का विजेता बनता है. इस साल के आईपीएल में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि पर्पल कैप किस खिलाड़ी को मिलती है.

  1. इस साल कौन जीतेगा पर्पल कैप?
  2. बुमराह मार सकते हैं बाजी
  3. भुवी तीसरी बार करना चाहेंगे कारनामा

बुमराह-भुवी में हो सकती टक्कर

इस साल आईपीएल में पर्पल कैप (Purple Cap) जीतने के लिए टीम इंडिया के दो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) में टक्कर हो सकती है. बुमराह को इस युग के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है, लेकिन उन्होंने अब तक एक बार भी आईपीएल की पर्पल कैप नहीं जीती है. बुमराह इस साल कोशिश करेंगे कि सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर वे इस कैप को हासिल करें. दूसरी ओर भुवनेश्वर की बात करें तो वह ड्वेन ब्रावो के अलावा अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो बार आईपीएल में पर्पल कैप जीती हो. भुवनेश्वर ने साल 2016 और 2017 में लगातार ये उपलब्धि हासिल की. भुवी ने हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के साथ टीम में वापसी की है और वे शानदार फॉर्म में भी हैं.

रबाडा और मॉरिस भी हैं दावेदार

साउथ अफ्रीका के भी दो गेंदबाज इस साल पर्पल कैप की होड़ में होंगे. इनमें सबसे बड़े दावेदार दिल्ली की टीम के लिए खेलने वाले कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) हैं. रबाडा ने 2020 में भी पर्पल कैप जीती थी. पिछले सीजन में उन्होंने 17 मैचों में कुल 30 विकेट अपने नाम किए. 

दूसरी ओर मॉरिस (Chris Morris) को देखें तो वे भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं. मॉरिस भी इस साल पर्पल कैप जीत सकते हैं. बता दें कि इस साल के ऑक्शन में मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

झाए रिचर्डसन कर सकते सरप्राइज 

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) भी इस साल सबको चौंका कर पर्पल कैप जीत सकते हैं. रिचर्डसन ने बीबीएल (BBL) के इस साल के सीजन में भी सबसे ज्यादा विकेट हासिल की थी. उन्होंने 17 मैचों में 29 विकेट लिए थे. रिचर्डसन को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

 

Trending news