फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2022 के लिए BCCI ने दर्शकों को दी ये बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow11112978

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2022 के लिए BCCI ने दर्शकों को दी ये बड़ी सौगात

IPL 2022: आईपीएल 2022 से दर्शकों को बीसीसीआई ने एक बड़ी सौगात दी है. बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल मैचों में दर्शकों के आने की अनुमति दे दी है. 

File Photo

नई दिल्ली: आईपीएल  2022 बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. सभी टीमों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. आईपीएल की शुरुआत 26 से मार्च से होगी. अब बीसीसीआई ने दर्शकों को आईपीएल 2022 के लिए बड़ा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर दर्शक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.  

  1. 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 
  2. बीसीसीआई ने दिया ये बड़ा तोहफा 
  3. आईपीएल 2022 में खेलेंगी 10 टीमें

बीसीसीआई ने दी ये बड़ी सौगात 

आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले फेस में 26 मार्च से 14 अप्रैल तक 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति दी है. ये फैंस के लिए किसी भी तोफहे से कम नहीं है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. आईपीएल को भारत में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. यहां दर्शकों को रोमांच, उत्साह और तनाव भरपूर मात्रा में मिलता है. दर्शकों के दूसरे फेस में आने का फैसला बाद में लिया जाएगा. 

बैठक में हुआ फैसला 

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने  एमसीए अधिकारियों से मुलाकात की और आईपीएल के लिए हर संभव मदद का वादा किया और 25 प्रतिशत भीड़ को अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की. क्रिकबज ने बताया कि सरकार को नवीनतम कोविड संख्याओं से भी प्रोत्साहित किया जाता है. मुंबई में 55 खेलों की मेजबानी होगी, जबकि पुणे में 15 खेल होंगे. पुणे के लिए, बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी, डीसीएम सर की अध्यक्षता में प्रस्तावित यह सुनिश्चित करने के लिए कि टूर्नामेंट हमारे सभी शहर के स्थानों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है. महाराष्ट्र में आईपीएल आने से यह सुनिश्चित होता है कि खेल विदेशों में नहीं खेले जाएं. यह अर्थव्यवस्था, मनोबल और क्रिकेट प्रशंसकों के जुनून के मामले में देश के साथ-साथ महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है.

आईपीएल में खेलेंगी 10 टीमें 

आईपीएल 2022 में दर्शकों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल से नई जुड़ी टीम हैं. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने अपने कप्तान चुन लिए है, लेकिन अभी तक आरसीबी को कप्तान नहीं मिला है. कोरोना महामारी की वजह से ज्यादतर मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे. लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे. सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी. इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे. मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है.

Trending news