Advertisement

Aaditya Thackeray

alt
शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुंबई के NM जोशी रोड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. दरअसल पूरा मामला डीलाइड रोड ब्रिज के दूसरे कैरिजवे के जबरन उद्घाटन से जुड़ा है. बता दें आदित्य ठाकरे ने ने शुक्रवार को इस कैरिजवे का उद्घाटन किया था. इस मौके पर आदित्य ठाकरे के साथ पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर और स्नेहल अंबेडकर वर्ली से पूर्व विधायक सचिन अहीर और सुनील शिंदे मौजूद थे. ब्रिज के आधिकारिक उद्घाटन में देरी पर निराशा जताते हुए आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था- डीलाइड रोड ब्रिज का उद्घाटन, खोके सरकार के वीआईपी नहीं चाहिए, जनता परेशान है.
Nov 18,2023, 13:21 PM IST
alt
Nov 23,2022, 17:55 PM IST
View More

Trending news