सीएसके (CSK) आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक है. उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है, आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके टीम ने कई धाकड़ प्लेयर्स को नहीं खरीदा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस समय सारी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन हो रहा है. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन समाप्त चुका है. सीएसके (CSK) ने अपना पुराना दांव चलते हुए कई पुराने प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) ट्रॉफी और सीएसके (CSK) के बीच में तीन बड़ी कमी आ सकतीं हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
सीएसके टीम (CSK Team) ने पिछले सीजन आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब जीता था. तब उसमें जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और एंगी लुगिदी ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके टीम ने इन प्लेयर्स को नहीं खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग ने स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. अगर चाहर चोटिल हो जाते हैं, तो उनके पास कोई भी बड़ा गेंदबाज मौजूद नहीं है. इस बार सीएसके का तेज गेंदबाजी आक्रामण बहुत ही कमजोर है, जो कि पिछली बार उनकी सबसे बड़ी ताकत थी.
सीएसके टीम (CSK Team) ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. इसमें फॉफ डुप्लेसिस का अहम योगदान रहा है, लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) टीम में फॉफ डुप्लेसिस मौजूद नहीं हैं. फॉफ ने पिछले सीजन धाकड़ बैटिंग करके सीएसके (CSK) को ट्रॉफी दिलाई थी. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं थीं. उन्होंने 14 मैचों में 632 रन बनाए थे. इस बार सीएसके (CSK) टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़ हैं, लेकिन उनके ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में चेन्नई टीम के पास कोई भी खतरनाक बल्लेबाज मौजूद नहीं है. ऐसे में उनके लिए यह चिंता का विषय साबित हो सकता है. फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) को इस बार आरसीबी टीम ने अपने साथ जोड़ा है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के बाद एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था. वह सुरेश रैना (Suresh Raina) का. रैना आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) टीम से जुड़े हुए थे. रैना ने नंबर तीन पर धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए सीएसके (CSK) को कई मैच जिताए हैं. वह करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खास प्लेयर्स में गिने जाते हैं, लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. सीएसके के पास तीसरे नंबर के लिए कोई भी धाकड़ बल्लेबाज टीम में मौजूद नहीं है. मध्यक्रम में रैना ने कई अहम पारियां खेलकर टीम को विजयी बनाया था.