IPL: पहले मैच में KKR ने CSK को पटका, धोनी की पारी पर फिरा पानी
Advertisement
trendingNow11135282

IPL: पहले मैच में KKR ने CSK को पटका, धोनी की पारी पर फिरा पानी

IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर ने सीएसके को मात दे दी है. सीएसके को केकेआर ने पहले मैच में 6 विकेट से धूल चटाई है. 

फोटो (IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की आज से शुरुआत हो चुकी है. आज पहले मैच में सीएसके का सामना केकेआर से था. केकेआर ने सीएसके को इस मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और इसी वजह से केकेआर ने आराम से जीत दर्ज कर ली. 

  1. आईपीएल 2022 का पहला मैच
  2. केकेआर के सामने थी सीएसके
  3. केकेआर ने 6 विकेट से मारी बाजी

केकेआर ने जीता पहला मैच

इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 132 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में केकेआर ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल कर ली. केकेआर की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं सैम बिलिंग्स ने 25 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली. वहीं सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके. 

धोनी की पारी गई बेकार

पहले ही मैच में धोनी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. 61 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद धोनी मैदान पर उतरे और 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली. चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही, दोनों ओपनर्स 28 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. चेन्नई को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. गायकवाड़ 0 रन पर उमेश यादव के शिकार बने. कोलकाता को दूसरी सफलता भी उमेश यादव ने ही दिलाई. डेवोन कॉनवे 3 रन बनाकर आउट हुए. 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर उथप्पा 28 रन बनाकर आउट हुए. चौथे विकेट के रूप में रायडू आउट हुए. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए और 100 रन से पहले ही आधी टीम पवेलियन लौट गई.

सीएसके के दो मैच विनर हैं बाहर

सीएसके की ओर से उनके घातक ऑलराउंडर मोईन अली वीजा ना मिलने के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में सीएसके के लिए 15 पारियों में 357 रन बनाए, और अपनी ऑफ स्पिन के साथ 15 मैचों में छह विकेट भी लिए. वहीं दीपक चाहर दाहिने क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण पहले हाफ के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं, जो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के हालिया टी20 के दौरान लगी थी.

दोनों टीम की प्लेइंग XI:

CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

KKR: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

Trending news