Rohit Sharma की Mumbai Indians में हुई इस बॉलर की एंट्री, बनेगा Jasprit Bumrah का नया बॉलिंग पार्टनर
Advertisement
trendingNow11125772

Rohit Sharma की Mumbai Indians में हुई इस बॉलर की एंट्री, बनेगा Jasprit Bumrah का नया बॉलिंग पार्टनर

IPL 2022 की शुरूआत 26 मार्च को हो रही है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक घातक गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा है, जो जसप्रीत बुमराह का नया साथी बन सकता है. 

File Photo

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है, उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस टीम में युवाओं के साथ-साथ अनुभवी प्लेयर्स का भी जमावड़ा है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट की जगह एक ऐसे घातक गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा है. जो जसप्रीत बुमराह का नया साथी बन सकता है. ये प्लेयर चंद गेंदों को मैच का नक्शा बदल देता है. 

  1. मुंबई इंडियंस के हाथ ये गेंदबाज
  2. मुंबई ने 4 बार जीती आईपीएल ट्रॉफी
  3. 26 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल 2022 

मुंबई टीम में हुई इस प्लेयर की एंट्री 

आईपीएल में खेलने का सपना हर किसी का होता है. यहां पर खेलने वाले प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है. मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस टीम ने अपने साथ इंग्लैंड के घातक बॉलर जोफ्रा आर्चर को अपने साथ जोड़ा है. इंग्लैंड (England) के घातक गेंदबाजों में शुमार जोफ्रा आर्चर को मुंबई टीम ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्चर की कातिलाना गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. जब गेंद उनके हाथ में हो तो ऐसा लगता है कि वह आग का गोला फेंक रहे हों. 

बनेंगे बुमराह के नए साथी 

अब इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नए साथी बनेंगे. आर्चर की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनके हाथ में जब गेंद हो तो ऐसा लगता है कि वह आग का गोला फेंक रहे हों. मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. अब उसकी निगाहें छठें खिताब होंगी. आर्चर अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 

आर्चर ने अपने दम पर दिलाया वर्ल्ड कप 

जोफ्रा आर्चर बहुत ही खतरनाक गेंदबाज हैं. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप को दिलाने में आर्चर का बहुत ही बड़ा योगदान रहा था. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. आर्चर ने आईपीएल में 35 मैचों में 46 विकेट झटके हैं. उनका इकोनॉमी 7 के आस-पास है. जोफ्रा आर्चर के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 118 पारियों में 153 विकेट ले चुके हैं. 18 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 

Trending news