इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ओपनिंग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में CSK ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की है.
Trending Photos
IPL 2024, CSK vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में जीत दर्ज कर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेल रही CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर अपने घरेलू मैदान पर जीत की बादशाहत बरकरार रखी है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8 गेंदें शेष रहते 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
दुबे-जडेजा ने जीत तक पहुंचाया
टारगेट के पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत तक शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे. दुबे ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, जडेजा ने 17 गेंदों में 25 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उनकी इस पारी में 1 चौका शामिल रहा. इससे पहले ओपनिंग करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए. वहीं, रचिन रवीन्द्र 15 गेंदों में 37 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. अजिंक्य रहाणे (27 रन), डेरिल मिचेल (22 रन) बनाकर आउट हुए. RCB के लिए कैमरन ग्रीन ने 2 जबकि यश दयाल और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
कार्तिक-रावत की मेहनत पर फिरा पानी
पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 78 रन पर 5 विकेट खो चुकी RCB की टीम की वापसी अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने कराई थी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 95 रन की बड़ी साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रावत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, दिनेश कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाने में कामयाब रहे. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हालांकि, इन दोनों की पारियों पर चेन्नई के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. इनके अलावा विराट कोहली ने 21 रन और फाफ डु प्लेसी ने 35 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए. उन्होंने RCB के टॉप बल्लेबाजों को आउट कर बड़े झटके दिए.
चेन्नई का जीत से आगाज
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल 2024 का जीत से आगाज किया है. इसके साथ ही टीम ने अपने घर में RCB के खिलाफ आईपीएल मैच खेलते हुए जीत की बादशाहत भी बरकरार रखी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई को उनके घर में सिर्फ एक बार ही हारने में कामयाब हुई है. आईपीएल के ओपनिंग सीजन यानी 2008 में RCB ने CSK को उसके घर में मात दी थी. इसके बाद से चेन्नई ने आरसीबी पर अजेय रहने पर सिलसिला बरकरार रखा है.