LSG vs PBKS, IPL 2024: मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लेग स्पिनर राहुल चाहर पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन इस गेंदबाज ने भी खतरनाक पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Trending Photos
LSG vs PBKS, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शनिवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 21 रनों से हरा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लेग स्पिनर राहुल चाहर पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन इस गेंदबाज ने भी खतरनाक पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है.
स्टोइनिस और चाहर में छिड़ी जंग
दरअसल, मार्कस स्टोइनिस ने राहुल चाहर की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए थे, लेकिन तीसरी गेंद पर इस गेंदबाज ने बदला ले लिया. मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड कर राहुल चाहर ने जो रिएक्शन दिया वो देखने लायक था. हुआ यूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी के नौवें ओवर में पंजाब किंग्स (PBKS) के लेग स्पिनर राहुल चाहर गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने राहुल चाहर की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के ठोक दिए. हालांकि राहुल चाहर ने तीसरी गेंद पर शानदार कमबैक किया.
(@IPL) March 30, 2024
राहुल चाहर ने उड़ाया स्टोइनिस का स्टंप
मार्कस स्टोइनिस ने राहुल चाहर की इस गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए. राहुल चाहर की इस तेज गेंद पर मार्कस स्टोइनिस गच्चा खा गए. बॉल ने मार्कस स्टोइनिस का स्टंप उड़ा दिया. मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड करने के बाद राहुल चाहर का रिएक्शन देखने लायक था. राहुल चाहर ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर जबरदस्त गुस्सा दिखाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मार्कस स्टोइनिस 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस की पारी में दो छक्के शामिल रहे.
राहुल चाहर ने जमकर रन लुटाए
हालांकि मैच के दौरान राहुल चाहर की जमकर धुनाई हुई. राहुल चाहर ने 3 ओवरों की गेंदबाजी में 42 रन लुटा दिए. राहुल चाहर ने 14 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 21 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाए, जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाए और टीम को दो सौ के पास पहुंचाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता मैच
जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी. उसे लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे. वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे. मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके. शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाए. पावरप्ले में पंजाब का सकोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था. धवन ने रवि बिश्नोई को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.