Watch: 'इसलिए तो आप बाजीगर हो..', शाहरुख के जेस्चर ने जीता फैंस का दिल; वायरल हो रहा वीडियो
Advertisement
trendingNow12190051

Watch: 'इसलिए तो आप बाजीगर हो..', शाहरुख के जेस्चर ने जीता फैंस का दिल; वायरल हो रहा वीडियो

Shah Rukh Khan Video: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बुधवार 3 अप्रैल को खेले गए IPL मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और फैंस के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही तमाम फैंस शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Watch: 'इसलिए तो आप बाजीगर हो..', शाहरुख के जेस्चर ने जीता फैंस का दिल; वायरल हो रहा वीडियो

IPL 2024: शाहरुख खान दुनियाभर के अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख खान ने आईपीएल 2024 के दौरान अपने एक जेस्चर से एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वह दिलवाले मेगास्टार हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बुधवार 3 अप्रैल को खेले गए IPL मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और फैंस के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही तमाम फैंस शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

शाहरुख के जेस्चर ने जीता फैंस का दिल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने  बुधवार 3 अप्रैल को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 272 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैदान पर मौजूद थे. रिंकू सिंह और ऋषभ पंत मैदान पर बैठकर बातें कर रहे थे. ऋषभ पंत के पास तभी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आते हैं. ऋषभ पंत भी शाहरुख के सम्मान में खड़े हो जाते हैं, लेकिन तभी किंग खान उन्हें बैठे रहने का इशारा करते हैं. 

शाहरुख ने पंत को लगाया गले      

शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को बैठे रहने का इशारा किया, लेकिन फिर भी वह खड़े हो गए. शाहरुख खान ने इसके बाद ऋषभ पंत को गर्मजोशी के साथ गले लगाया. शाहरुख खान से मिलकर ऋषभ पंत रोमांचित हो गए. शाहरुख खान ने इस दौरान ऋषभ पंत के कान में धीरे से कुछ कहा. शाहरुख खान और ऋषभ पंत का ये वीडियो हर किसी को भावुक कर देगा. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस शाहरुख खान के लिए एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.     

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanveer (@srkfanpage0211)

कोलकाता ने दिल्ली को हराया 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बोर्ड पर लगा दिए. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हालांकि आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से चूक गई. दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई. कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.

Trending news