SRH vs CSK: आईपीएल 2024 का लुत्फ हर कोई उठा रहा है. स्टेडियम चारो तरफ खचाखच भरे नजर आते हैं. सीजन के 19वें मुकाबले में हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने वाली है. लेकिन मुकाबले से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Trending Photos
Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का लुत्फ हर कोई उठा रहा है. स्टेडियम चारो तरफ खचाखच भरे नजर आते हैं. सीजन के 19वें मुकाबले में हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने वाली है. लेकिन इस मैच से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके खुलासा किया कि हैदराबाद में टिकटों को लेकर हेरफेर हो रहा है.
स्टेडियम की सुविधाओं पर उठाए सवाल
अजहर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हैदराबाद के आईपीएल 2024 के मैचों में लगातार समस्याओं का सामना हो रहा है, खराब शौचालय, पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं, और HCA की निगरानी में गलत तरीके से लोगों को एंट्री दी जा रही है. सदस्यों को टिकट नहीं दिया जा रहा है जबकि काला बाजार तेजी से बढ़ रहा है. CSK प्रबंधन भी संघर्ष कर रहा है और आज के मैच के लिए पास नहीं मिले हैं. इसके अलावा बिलों के भुगतान नहीं होने के चलते बिजली कटौती भी हो रही है. HCA की टॉप काउंसिल ने सुधार का वादा किया था. लेकिन केवल समस्याएं मिल रही हैं. बदलाव आखिर कहां है?'
(@azharflicks) April 5, 2024
हैदराबाद का मैदान हाई स्कोरिंग
आईपीएल 2024 में हैदराबाद के मैदान पर बल्लेबाज गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते नजर आए. हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्ड 277 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों को पिछले मैच में मिली हार
चेन्नई ने आईपीएल 2024 का आगाज जीत के साथ किया था. लगातार दो मुकाबले सीएसके ने जीते, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बात करें हैदराबाद की तो पिछले मैच में इस टीम को गुजरात ने शिकस्त दी थी. ऐसे में दोनों टीमों को जीत की तलाश है. यूं तो ओवरऑल रिकॉर्ड में सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन होम ग्राउंड पर हैदराबाद की टीम आंकड़ों के विपरीत जाने की क्षमता रखती है.