जब से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपनी टीम से रिलीज किया था, तब से ये चर्चा जोरों पर थी कि वो अब किस टीम में जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: जब से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपनी टीम से रिलीज किया था, तब से ये चर्चा जोरों पर थी कि वो अब किस टीम में जाएंगे. आखिर ये इंतजार गुरुवार दोपहर को खत्म हो गया.
दिल्ली ने मारी बाजी
आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) जब शुरू हुई तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम जल्द सामने आ गया. सबसे पहले आरसीबी (RCB) ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर बोली लगाई, फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 2 करोड़ 20 लाख पर इस दिग्गज को अपने टीम में शामिल रहा.
.@stevesmith49 moves to @DelhiCapitals for INR 2.20 Cr. @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/gDoNb1frkV
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
एक्सपर्ट का दावा फेल
कई क्रिकेट एक्सपर्ट ये दावा कर रहे थे कि स्टीव स्मिथ आरसीबी या सीएसके (CSK) के पास जाएंगे, लेकिन चेन्नई ने इस दिग्गज पर जरा सी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. आरसीबी ने भी एक बार ही बोली के लिए हाथ उठाया था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली टीम (DC) उन्हें खरीदेगी.