IPL: KKR का कोच बनते ही चंद्रकांत पंडित का बड़ा बयान, ऐसे दिलाएंगे टीम को IPL ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow11310351

IPL: KKR का कोच बनते ही चंद्रकांत पंडित का बड़ा बयान, ऐसे दिलाएंगे टीम को IPL ट्रॉफी

KKR: चंद्रकांत पंडित की प्रतिष्ठा कड़े अनुशासन वाले कोच की है लेकिन इस दिग्गज घरेलू कोच को पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में जब आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और पैट कमिंस जैसे स्टार उनके मार्गदर्शन में खेलेंगे तो उन्हें अपनी कोचिंग प्रणाली में बदलाव करना होगा.

 

फोटो (IPL)

KKR: चंद्रकांत पंडित की प्रतिष्ठा कड़े अनुशासन वाले कोच की है लेकिन इस दिग्गज घरेलू कोच को पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में जब आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और पैट कमिंस जैसे स्टार उनके मार्गदर्शन में खेलेंगे तो उन्हें अपनी कोचिंग प्रणाली में बदलाव करना होगा. आईपीएल के 16वें टूर्नामेंट के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच बनाए गए 60 साल के पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंडित जरूरत पड़ने पर खुद को बदलने के लिए तैयार हैं.

केकेआर के हाल ही में बने कोच

केकेआर के पहले भारतीय प्रमुख के रूप में नियुक्ति के बाद पंडित ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘आपको हर जगह एक ही तरीके का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है. प्रत्येक खिलाड़ी की मानसिकता को समझने की कोशिश करते समय थोड़ा लचीला होना चाहिए, जो बहुत महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा ऐसा करता हूं (खिलाड़ियों का अध्ययन करता हूं) और इसी के अनुसार हम चीजों को समझकर आगे बढ़ सकते हैं.’ पंडित ने कहा कि वह कोचिंग में सभी के लिए एक समान दृष्टिकोण का उपयोग नहीं करते.

आईपीएल पर कोचिंग का स्तर अलग

उन्हें यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि रसेल और कमिंस जैसे कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है और वह कभी भी आईपीएल स्तर पर अपनी रणजी ट्रॉफी के तरीकों का उपयोग नहीं करेंगे. पंडित ने कहा, ‘ये अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे इतने सालों से उच्चतम स्तर पर खेल रहे हैं और निश्चित रूप से हर स्तर पर एक ही तरीके का उपयोग नहीं किया जा सकता है. आपको उनके तरीकों को समझना और उनका अध्ययन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट की मांग को किसी भी अन्य चीज पर तरजीह मिले.’

केकेआर के लिए करना चाहते हैं कमाल

घरेलू स्तर पर पंडित से संपर्क करने वाले राज्य संघों को हमेशा से पता है कि यदि आप उनकी सेवाएं चाहते हैं तो आपको उन्हें काम करने की पूरी आजादी देनी होगी लेकिन क्या यह आईपीएल के स्तर पर संभव होगा. पंडित ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरी छवि क्या है लेकिन मैं समझता हूं कि एक मुख्य कोच की नौकरी में चीजों को इस तरह से आगे बढ़ाने की जरूरत है कि वे नतीजे देने वाली हों.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि लोग मेरे तरीकों को कैसे देखते हैं लेकिन मुझे जो अवसर दिया गया है मैं उसे अपनी पूरी क्षमता से पूरा करने की कोशिश करूंगा.’

उमेश यादव को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘केकेआर के पास उमेश यादव हैं जो विदर्भ में मेरी कोचिंग में खेल चुके हैं और वेंकटेश अय्यर जो मध्य प्रदेश के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. मैं इन सभी लड़कों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं.’ कोच के रूप में 6 रणजी ट्रॉफी खिताब वाले पंडित ने कहा, ‘आपके पास अभिषेक (नायर) और ओंकार साल्वी (सहायक स्टाफ) हैं जो मेरी कोचिंग के तहत खेले हैं. उनकी मौजूदगी से फायदा होगा.’

Trending news