IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है ये धाकड़ क्रिकेटर, 8 साल से नहीं खेला एक भी IPL मैच
topStories1hindi1561558

IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है ये धाकड़ क्रिकेटर, 8 साल से नहीं खेला एक भी IPL मैच

IPL 2023: एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा है, जो IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है. 8 साल से ये धाकड़ क्रिकेटर एक भी IPL मैच नहीं खेला है. IPL ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को रातोंरात करोड़पति और अरबपति भी बनाया है, लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसने पैसों की परवाह नहीं करते हुए पिछले 8 साल से खुद को आईपीएल से बचाकर रखा है. 

IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है ये धाकड़ क्रिकेटर, 8 साल से नहीं खेला एक भी IPL मैच

IPL 2023: सिर्फ 51 दिनों का इंतजार और फिर दुनिया की सबसे मशहूर और रोमांचक टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 सीजन का आगाज 1 अप्रैल 2023 से हो सकता है. आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई रविवार को खेला जा सकता है. हाल ही में बीसीसीआई के अधिकारी ने ये जानकारी दी थी. एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा है, जो IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है. 8 साल से ये धाकड़ क्रिकेटर एक भी IPL मैच नहीं खेला है. 


लाइव टीवी

Trending news