लगातार जीत के बाद भी टीम इंडिया की Playing XI पर उठे सवाल, सामने आई बड़ी कमजोरी
Advertisement
trendingNow11111210

लगातार जीत के बाद भी टीम इंडिया की Playing XI पर उठे सवाल, सामने आई बड़ी कमजोरी

टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम की जीत में हर कोई योगदान दे रहा है. फिर भी भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एक गेंदबाज की कमी दिखाई दे रही हैं.

 

Photo (BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. क्लीन स्वीप की बात की जाए तो टीम इंडिया ने लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारत का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. टीम में लगातार बदलाव भी हो रहे है तो युवा खिलाड़ियों को भी लगातार आजमाया जा रहा है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित टीम में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इन सब के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टीम XI को अभी भी अधूरा बताया है.

  1. टीम इंडिया की Playing XI पर सवाल
  2. दिग्गज चाहता है टीम में बदलाव
  3. टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी

पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम में बताई ये कमी

टीम इंडिया इस समय हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कभी गेंदबाज मैच जीता रहे है तो कभी बल्लेबाज मैच के हीरो बन रहे है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को लगता है कि टीम कॉम्बिनेशन में अब भी एक चीज की कमी है. इरफान को लगता है कि टीम को बाएं हाथ के एक पेसर की जरूरत है. इरफान का मानना है कि भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को मौका देना शुरू करना होगा.

इन खिलाड़ियों को टीम में चाहते हैं दिग्गज

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'भारतीय टीम में अभी जितने भी गेंदबाज हैं, उनमें मैं सिर्फ एक और नाम देखना चाहता हूं- वह है बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज का नाम. यह नाम कोई भी हो सकता है. ऐसा एक खिलाड़ी जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करे. खलील अहमद, टी. नटराजन या चेतन साकरिया. मैं जानता हूं कि सकारिया अभी पूरी तरह तैयार नजर नहीं आता लेकिन अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो टी20 वर्ल्डकप में विकल्प हो सकते हैं.'

बाएं हाथ के गेंदबाजों का प्रदर्शन

इरफान पठान ने जिन तीन गेंदबाजों का जिक्र किया उनमें से किसी ने भी पिछले कुछ महीनों से भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. टी. नटराजन चोट के चलते लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2020-21 में शानदार डेब्यू किया था. खलील को भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था लेकिन खलील आखिरी बार नवंबर 2019 में भारत के लिए खेले थे. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला हैं. वहीं चेतन साकरिया ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्हें भी टीम में नहीं चुना गया है.

Trending news