ICC टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज के हाथों में है. इसी साल 1 जून से यह मेगा इवेंट शुरू होने जा रहे है. BCCI को इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करना है. इससे पहले दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने टॉप-3 तीन भारतीय खिलाड़ी चुने हैं.
Trending Photos
Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. भारत इस ICC टूर्नामेंट में 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी जल्द ही इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तान होंगे. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने टॉप-3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. इसमें उन्होंने शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है.
इरफान ने चुने अपने टॉप-3 खिलाड़ी
इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अब जब वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है. टीम इंडिया के लिए मेरे टॉप 3.
1) रोहित शर्मा (फॉर्म में भी और कप्तान भी)
2) यशस्वी जायसवाल (कहा जा रहा था कि उन्हें वहां होना चाहिए क्योंकि वह आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे)
3) विराट कोहली. (उनकी जगह या स्ट्राइक रेट के बारे में कोई सवाल नहीं होना चाहिए. T20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 138+ जोकि क्रिस गेल के +51 औसत से बेहतर है. इस आईपीएल सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 150 है.)
आपके विचार ????'
फॉर्म में लौटे यशस्वी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में यशस्वी जायसवाल का धमाका देखने को मिला. यशस्वी ने 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही उनका बल्ला शांत था, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उनके बल्ले से रन निकलना शुरू हो गए हैं. यशस्वी का यह आईपीएल में दूसरा शतक है. 2023 में उन्होंने मेडन आईपीएल सेंचुरी पूरी की थी.
कोहली टॉप रन स्कोरर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 379 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 379 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 चौके और 16 छक्के भी देखने को मिले हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल 2024 में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. कुछ मुकाबले छोड़ दें तो उन्होंने बेहतरीन शॉट्स लगाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद शतक जड़ा था. वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 303 रन बना लिए हैं.