BCCI ने चली तगड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार आया ये खूंखार खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow11527530

BCCI ने चली तगड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार आया ये खूंखार खिलाड़ी

Team India: चेतन शर्मा की अगुवाई वाली BCCI की नई सेलेक्शन कमिटी ने 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में पहली बार एक खूंखार बल्लेबाज की अचानक एंट्री करवा दी है.

Team India

Team India Announced:  BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने आज यानी शुक्रवार देर रात को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर खेली जानी वाली दो बड़ी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली BCCI की नई सेलेक्शन कमिटी ने 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में पहली बार एक खूंखार बल्लेबाज की अचानक एंट्री करवा दी है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार आया ये घातक खिलाड़ी

BCCI ने तगड़ी चाल चलते हुए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे दिया है. ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज खेलने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में BCCI ने ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाजी की भरपाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे दिया है. BCCI ने ऐसा करके बहुत बड़ा मास्टर कार्ड खेल दिया है. 

BCCI ने चली ये तगड़ी चाल

बता दें कि भारत को 18 जनवरी से 1 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 22 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. बता दें कि ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. 

बड़ी पारियां खेलने का दम

ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ऐसे में ईशान किशन को इस ऐतिहासिक पारी के दम पर पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिल गया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की ही जरूरत थी, जो बड़े-बड़े शतक और दोहरे शतक लगाने का दमखम रखता हो.  ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 10 वनडे मैचों में 53.0 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 477 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मुकाबले:

पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर   

दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली

तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला

चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले:

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद

दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर

तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 

पहला टी20 मैच, 27 जनवरी,  शाम 7.00 बजे, रांची   

दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ

तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news