Team India: रोहित के आते ही इस विस्फोटक बल्लेबाज की खुलेगी किस्मत, धवन की कप्तानी में नहीं मिल रहा मौका
Advertisement
trendingNow11276193

Team India: रोहित के आते ही इस विस्फोटक बल्लेबाज की खुलेगी किस्मत, धवन की कप्तानी में नहीं मिल रहा मौका

India vs West Indies: शिखर धवन की कप्तानी में एक विस्फोटक बल्लेबाज को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी टी20 सीरीज में रोहित की पहली पसंद रहने वाला है. 

Photo (BCCI)

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. फिलहाल वनडे सीरीज में उनकी जगह शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. धवन की कप्तानी में टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज को अभी तक एक बार भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. ये खिलाड़ी टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की पहली पसंद रहने वाला है. 

  1. रोहित की कप्तानी में खेलगा ये खिलाड़ी
  2. शिखर धवन ने प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह
  3. 29 जुलाई से खेली जाएगी टी20 सीरीज

धवन की कप्तानी में नहीं मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज में अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं दिया. ईशान किशन इस सीरीज में ओपनिंग करने के बड़े दावेदार थे, मगर उनकी जगह टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया गया है. 

रोहित शर्मा के आते मिलेगी जगह

ईशान किशन (Ishan Kishan) वनडे सीरीज के बाद खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं. वहीं शुभमन गिल और शिखर धवन को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है. ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) इस सीरीज में बतौर ओपनर रोहित शर्मा की पहली पसंद रहने वाले हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि ओपनर केएल राहुल इस सीरीज के शुरुआत मैचों से बाहर हो सकते हैं. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. 

टीम इंडिया में अच्छे हैं रिकॉर्ड

ईशान किशन (Ishan Kishan) को वनडे क्रिकेट में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए अभी तक 3 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. इन 3 वनडे मैचों में उन्होंने 29.33 की औसत से 82 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं 18 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 31.29 की औसत और 132.67 की स्ट्राइक रेट से 532 रन निकले हैं. ईशान किशन टी20 में 4 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं. 

WI के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वाड

रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news