इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) ने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के दौरान बाउंड्री लाइन पर मौजूद एक फैन की अजीबोगरीब डिमांड पूरी की.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें एक दिलचस्प वाकया पेश आया.
मौजूदा एशेज के पहले 3 टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और अब सिडनी टेस्ट (Sydney Test) जीतकर ये बढ़त 4-0 से करने की फिराक में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- मालदीव में इस क्रिकेटर की वाइफ बनी 'जलपरी', देखिए हनीमून की PHOTOS
इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा (England Tour of Australia) किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं था, लेकिन उनके धाकड़ स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) अपने व्यवहार से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
जब सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बैटिंग कर रही थी तब जैक लीच (Jack Leach) रस्सी के पास पर फील्डिंग करते हुए नजर आए. बाउंड्री लाइन पर मौजूद एक दर्शक ने अपने गंजे सिर पर ऑटोग्राफ देने की मांग की तब जैक ने उनकी ये डिमांड तुरंत पूरी कर दी.
Jack Leach signing a bloke’s head, what a man #Ashes pic.twitter.com/txsK5THBmw
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) January 5, 2022
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे काफी शेयर किया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने फैंस का दिल जीतते हुए एक शानदार इंसान होने का सबूत दिया.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में अपनी पहली पारी 416/8 घोषित कर दी. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए और कंगारू टीम से 403 रन पीछे है. इंग्लिश ओपनर हसीब हमीद और जाक क्राउली 2-2 रन बनाकर नॉट आउट हैं.