भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, Modern Facilities होंगी Southampton जैसी
Advertisement
trendingNow1934230

भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, Modern Facilities होंगी Southampton जैसी

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक ऐसा स्टेडियम तैयार किया जाएगा जो न सिर्फ काफी बड़ा होगा बल्कि इसमें साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) जैसी फैसिलिटीज होंगी, ऐसे में इसे बायो बबल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, Modern Facilities होंगी Southampton जैसी

जयपुर: भारत में क्रिकेट की दीवानगी का आलम क्या है ये किसी से छिपा नहीं है. यही वजह है कि इस देश इंटरेशनल क्रिकेट मैदानों की भरमार है. 24 फरवरी 2021 को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था. अब इस खेल के चाहने वालों को एक और सरप्राइज मिलेगा.

  1. भारत को मिलेगा एक और क्रिकेट स्टेडियम
  2. पिंक सिटी जयपुर में स्टेडियम का प्लान तैयार
  3. स्टेडियम में हर मॉडर्न फैसिलिटी मिलेगी

जयपुर में तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम तैयार किया जाएगा. पिंक सिटी (Pink City) के नाम से मशहूर जयपुर (Jaipur) शहर में इसको लेकर प्लान तैयार जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन को इसके लिए जमीन आवंटित कर दी है.
 

यह भी देखें-  कोहली को पसंद करने वाली इस क्रिकेटर ने कराया था बोल्ड फोटोशूट, मच गया था बवाल
 

स्टेडियम के लिए मिली जमीन

राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन (Rajasthan Cricket Association) के कमिश्नर गौरव गोयल (Gaurav Goyal) ने चोंप (Chonp) गांव में दिल्ली रोड पर बनने वाले स्टेडियम के लिए आवंटित जमीन के कागजात आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को दिए. 

75 हजार लोग देख सकेंगे मैच

जयपुर के इस नए स्टेडियम में 75 हजार लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. इसे 2 चरणों में बनाया जाएगा. गौरव गोयल ने कहा कि पहले चरण के तहत 45,000 लोगों की क्षमता के साथ इसका निर्माण किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में इसकी क्षमता में 30,000 का विस्तार किया जाएगा. पहले चरण के तहत 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. आरसीए 100 करोड़ रुपये का कर्ज लेगा, 90 करोड़ रुपये कॉरपोरेट बॉक्स के जरिए जमा किया जाएगा.

 

 

100 एकड़ में बनेगा स्टेडियम

मीडिया से बात करते हुए गौरव गोयल ने कहा, 'स्टेडियम का निर्माण लगभग 100 एकड़ जमीन पर होगा और 2.5-3 साल में लगभग 650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा होगा. बीसीसीआई ने कर्ज के दौरान 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. 100 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. 90 करोड़ रुपये आरसीए और अन्य द्वारा जमा किए जाएंगे.' 

साउथैम्पटन जैसी मॉडर्न फैसिलिटी

इस स्टेडियम में साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) जैसी फैसिलिटीज होगी. बताया जा रहा है कि नए स्टेडियम में 2 प्रैक्टिस ग्राउंड के अलावा एकेडमी, क्लब हाउस होटल और अन्य सभी मॉडर्न सुविधाएं भी होंगी, जो सभी इंटरनेशनल स्टेडियमों में उपलब्ध होती हैं. इसका मतलब है कि इसे  बायो बबल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
 

fallback
Southampton Stadium 

 

 

IPL मैच भी कराए जाएंगे

गौरव गोयल (Gaurav Goyal) ने कहा कि आरसीए (RCA) जोधपुर (Jodhpur) में स्टेडियम के मानकों में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस शहर में आईपीएल आयोजित करने का ऐलान किया है.

दुनिया के मौजूदा 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

1.नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत- 110000 क्षमता
2.मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया- 100024 क्षमता
3.ईडन गार्डन्स, कोलकाता, भारत- 80000 क्षमता
4.वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, भारत- 65400 क्षमता
5.ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया- 60000 क्षमता

Trending news