IND vs ENG 2nd Test: इंग्लिश गेंदबाजों को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेंगे यशस्वी, दूसरे दिन मचाएंगे भयंकर तबाही
Advertisement
trendingNow12091805

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लिश गेंदबाजों को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेंगे यशस्वी, दूसरे दिन मचाएंगे भयंकर तबाही

India vs Engalnd Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन का प्लान भी साफ़ कर दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि दोहरा शतक बनाकर वह टीम के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लिश गेंदबाजों को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेंगे यशस्वी, दूसरे दिन मचाएंगे भयंकर तबाही

Yashasvi Jaiswal 2nd Day Plan: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रन की तूफानी पारी के दम पर स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना ली हैं. दूसरे दिन यशस्वी के साथ रविचंद्रन अश्विन (5 रन) बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी ने बात करते हुए दूसरे दिन के खेल को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उनका कहना है कि दूसरे दिन वह दोहरा शतक पूरा  करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

स्टंप्स के बाद बोले जायसवाल  

दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल ने कहा, 'मैं हर सेशन खेलना चाहता था. जब वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं उस स्पैल को खत्म होने देना चाहता था, लेकिन मैं ढीली गेंदों को भी रन में बदलकर अंत तक खेलते रहना चाहता था.' उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ सर और रोहित भाई ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मुझे इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के साथ अंत तक क्रीज पर डटे रहने को कहा.' 

डबल सेंचुरी पर है फोकस

हैदराबाद में सीरीज के शुरूआती मैच में 80 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल ने सुनिश्चित किया कि वह अपनी मजबूत शुरूआत को बड़े शतक में तब्दील करे. जायसवाल ने कहा, 'मैं इसे दोहरा शतक बनाना चाहूंगा और टीम के लिए अंत तक क्रीज पर बने रहना चाहूंगा. मैं कल के लिए तरोताजा होना चाहता हूं.' पिच के बारे में पूछने पर जायसवाल ने कहा, 'शुरू में विकेट नम था और इसमें ‘स्पिन और उछाल’ के साथ थोड़ी सीम भी थी. पिच थोड़ा अलग बर्ताव कर रही थी, क्योंकि सुबह में यह थोड़ी नम थी, लेकिन फिर यह ठीक हो गई. पुरानी गेंद से इस पर थोड़ा उछाल था.'

इस मैदान पर अजेय है भारत

बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट मैचों में आज तक विशाखापत्तनम में एक भी मैच नहीं हारी है. 2016 में इंग्लैंड 203 रन से हराया था. वहीं, 2019 में साउथ अफ्रीका को 246 रन से मात दी थी. ऐसे में भारतीय टीम मौजूदा मैच में पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ रुख करना चाहेगी और इंग्लैंड पर दबाव डालने की कोशिश करेगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)  

Trending news