IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. 2 दिन चलने वाले मेगा ऑक्शन के लिए तारीखों का ऐलान हुआ. नीलामी सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इस ऑक्शन में 42 वर्षीय दिग्गज जेंम्स एंडरसन ने भी अपना नाम रिजस्टर कराया है.
Trending Photos
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. 2 दिन चलने वाले मेगा ऑक्शन के लिए तारीखों का ऐलान हुआ. नीलामी सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इस ऑक्शन में 42 वर्षीय दिग्गज जेंम्स एंडरसन ने भी अपना नाम रिजस्टर कराया है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग में इतनी उम्र में एंडरसन अनोखा इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोले एंडरसन?
जेम्स एंडरसन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'मेरे अंदर अभी भी ऐसा कुछ मौजूद है जिससे लगता है कि मैं अभी खेल सकता हूं. मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है और न मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है. इसकी कई वजह हैं जिससे एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है.'
कोचिंग में मिलेगा फायदा
उन्होंने कोचिंग को लेकर आगे कहा, 'मैंने संन्यास के बाद थोड़ी बहुत कोचिंग की है. मैं इंग्लैंड की टीम के साथ ‘मेंटोर’ के तौर पर भी काम कर रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद मुझे अपने ज्ञान का विस्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे आगे काफी फायदा होगा.'
ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: पाकिस्तान हुआ नतमस्तक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए छोड़ी जिद, जानें कहां होंगे भारत के मैच?
हाल ही में लिया संन्यास
जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई को टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया था. बात करें टी20 की तो उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2014 में काउंटी में खेला था. अगर वह आईपीएल 2025 में गेंदबाजी करने उतरते हैं तो डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी साबित होंगे.