Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से एशिया कप में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन टीम इंडिया में एक घातक गेंदबाज शामिल है, जो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देगा.
Trending Photos
Jasprit Bumrah: भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए. अब उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में एक ऐसा गेंदबाज शामिल है, जो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देगा. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
टीम में शामिल है ये घातक गेंदबाज
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शामिल किया है. भुवनेश्वर कुमार बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास गेंदबाजी का लंबा अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
मैच जिताने में हैं माहिर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पारी की शुरुआत और डेथ ओवर्स में बहुत ही घातक साबित होते हैं और किफायती साबित होते हैं. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है. वह भुवनेश्वर कुमार का नंबर घुमा देते हैं. भुवनेश्वर विकेट के दोनों ही तरफ स्विंग कराने में बड़े महारथी गेंदबाज हैं. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 और 72 टी20 मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं. वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने के लिए फेमस हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर