विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टेस्ट कैप्टनसी के कई दावेदार हैं अब टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को इस पर फैसला लेना है, लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो कप्तानी के सवाल पर 'न' नहीं कहना चाहता.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी (Test Captaincy) से इस्तीफा देने के बाद अब हर क्रिकेट फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल है कि 'किंग कोहली' की जगह टीम इंडिया (Team India) में ये जिम्मेदारी आखिर किस क्रिकेटर के कंधों पर होगी.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज 1-2 से हारने के बाद टेस्ट कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने का कड़ा फैसला लिया. अब कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस पोस्ट के दावेदार बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जब कोहली ने पहना था विकेटकीपिंग ग्लव्स, धोनी ने फेंकी थी गेंद, 8 साल पुराना वीडियो वायरल
जब सोमावार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय वनडे टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक पत्रकार ने पूछा, 'अगर आपको जिम्मेदारी दी जाए तो क्या आप कप्तान का रोल अदा करना चाहेंगे?' इसपर बुमराह ने कहा, 'अगर मुझे जिम्मेदारी मिले तो ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मुझे नहीं लगता कोई खिलाड़ी इसके लिए न कहेगा.'
विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के सवाल पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'ये उनका फैसला था, वो अपने शरीर और दिमाग को जानते, हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. उनकी कैप्टनसी में खेलना खुशकिस्मी रही. मैंने उनकी कप्तानी में डेब्यू किया था.'
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आगे कहा, 'वो ऊर्जा का संचार करते हैं. उन्होंने फिटनेस कल्चर लाया. हर कोई उनकी लीडरशिप में एक दिशा की तरफ बढ़ा. वो शानदार रहे और अपने योगदान में आगे भी बेहतरीन रहेंगे'
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आखिर में कहा, 'हम बदलाव को समझते हैं, हमने काफी क्रिकेट खेली है. एक टीम की तरह, हमलोग पॉजिटिव योगदान देते रहेंगे.'
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 40 मुकाबलों में जीत हासिल हुई थी. उन्हें साल 2014 में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी जब विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया टूर पर सीरीज के बीचों बीच टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था.