विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उनके कई पुराने वीडियोज वायरल हो रहे. किंग कोहली ने करीब 8 साल पहले टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग की थी जिसका वीडियो सामने आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता, हालांकि अपने इंटरनेशनल करियर के शुरुआती सालों में उन्होंने कई मौकों पर पार्ट टाइम बॉलिंग भी की थी, लेकिन ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि उन्होंने कुछ मौकों पर विकेटकीपिंग ग्लव्स भी पहना था.
इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान स्टंप्स के पीछे कीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दुर्लभ नजारे को फैंस काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद इस स्टार क्रिकेटर की कप्तानी पर खतरा, कबाड़ा परफॉरमेंस बनेगी वजह
ये वाकया तब का है जब भारतीय टीम साल 2014 में न्यूजीलैंड के दौरे (India’s Tour of New Zealand 2014) पर गई थी तब उस दौर के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपना विकेटकीपिंग ग्लव्स विराट कोहली (Virat Kohli) को थमा दिया और खुद बॉलिंग करने लगे.
दरअसल वेलिंगटन (Wellington) में खेले गए इस टेस्ट मैच में बीजे वाटलिंग (BJ Watling) और ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) के बीच 300 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी. भारत का कोई भी बल्लेबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहा था ऐसे में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने खुद ये जिम्मेदारी ली.
Everything was so beautiful when ms Dhoni was there I must say both were lucky 4 eachother b'coz of the respect they should towards eachother
@imVkohli pic.twitter.com/04qM82UHMm— (@chiragparmar149) January 16, 2022
विराट ने भी की थी मैच में बॉलिंग
हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले ही ओवर में वापस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पर लौट गए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टेस्ट मैच में 6 ओवर फेंके थे और 2.16 की इकॉनमी रेट से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 13 रन लुटाए थे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने करीब एक साल बाद फिर पार्ट टाइम विकेटकीपिंग की जब टीम इंडिया (Team India) 2015 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे मैच खेल रही थी. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि एमएस धोनी (MS Dhoni) पारी के दौरान ट्वाइलेट ब्रेक (Toilet Break) के लिए मैदान से बाहर गए थे.
— (@Arjun__K_) May 20, 2021