टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा गए चौथे टेस्ट में एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बाद दोनों कप्तान विराट कोहली और जो रूट का कंपेयर किया जा रहा है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथे मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. ऐसे हाई वोल्टेज मैच में खिलाड़ियों के बीच कई बार ड्रामा होते हुआ देखा जाता है. इसी बीच विराट कोहली और जो रूट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दोनों कप्तानों को कंपेयर किया जा रहा है.
दरअसल ओवल टेस्ट में मैच के दौरान पवेलियन लौटते समय विराट कोहली के रास्ते में एक खाली बोतल पड़ी होती है. विराट कोहली रास्ते में पड़ी बोतल को इग्नोर करके निकलने की बजाए झुककर उस बोलत को उठाते है. वहीं जो रूट जब पवेलियन लौट रहे थे उनके सामने वो बोतल पड़ी थी लेकिन उन्होंने उस पड़ी हुई बोतल को इग्नोर कर दिया और उसके साइड से निकल गए.
इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक ओर विराट कोहली के इस कदम की तारीफ की जा रही है तो दूसरी ओर जो रूट को यूजर्स इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं और ऐसे दोनों कप्तानों को कंपेयर किया जा रहा है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे निकल गया है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता. उसके बाद चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन कर से मैच अपने नाम कर लिया.