IND vs AUS: विराट कोहली को 'ग्रीन सिग्नल', इंजर्ड हो गया सबसे बड़ा 'दुश्मन', डबल डिजिट में किया शिकार
Advertisement
trendingNow12562545

IND vs AUS: विराट कोहली को 'ग्रीन सिग्नल', इंजर्ड हो गया सबसे बड़ा 'दुश्मन', डबल डिजिट में किया शिकार

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. रोमांच चरम पर है और फ्लॉप चल रहे विराट कोहली को भी ग्रीन सिग्नल मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार कोहली का विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. 

 

Virat Kohli

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. रोमांच चरम पर है और फ्लॉप चल रहे विराट कोहली को भी ग्रीन सिग्नल मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार कोहली का विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं. गाबा टेस्ट में हेजलवुड ने ही विराट कोहली को सस्ते में चलता किया था. अब अगर टीम इंडिया अगली पारी में बैटिंग करने उतरती है तो कोहली की टक्कर इस घातक बॉलर से नहीं हो सकती है. 

कैसे इंजर्ड हुए हेजलवुड?

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है. चोट के कारण हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, 'जोश हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पायेंगे. उन्हें टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है.' 

11 बार कोहली का किया शिकार

हेजलवुड गाबा टेस्ट के चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की. हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे. हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे. हेजलवुड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को कुल 11 बार आउट किया है.

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: पहले कानपुर अब गाबा... विराट के बल्ले से गेंदबाज मचा रहा हल्ला, पॉवर हिट देख कोहली दंग

193 रन आगे ऑस्ट्रेलिया

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 रन आगे है. रवींद्र जडेजा (77) और केएल राहुल (84) की बदौलत टीम इंडिया ने फॉलोआ बचाया. अंत में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से प्रतिभा दिखाई. अब मैच तराजू पर आकर खड़ा हो गया है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी दिन टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है. 

Trending news