ODI World Cup 2023: इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक खिलाड़ी को उम्मीद है कि वह इस टूर्नामेंट से पहले चोट से ठीक होकर मैदान पर वापसी कर लेगा.
Trending Photos
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी से जुड़ी बडी खबर सामने आ रही है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 की शुरुआत में चोटिल हो गया था. ऐसे में इस खिलाड़ी का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वह फिट हो जाएगा.
इस खिलाड़ी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को उम्मीद है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वह फिट हो जाएंगे. न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान विलियमसन को 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में पैर में चोट लगी थी. केन विलियमसन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'मैं सप्ताह दर सप्ताह अपनी स्थिति पर नजर रखे हुए हूं. मुझे इस तरह की चोट पहले कभी नहीं लगी लेकिन जिन लोगों को लगी है, उनसे बात करके पता चला है कि सफर लंबा होगा. मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा.'
केन विलियमसन ने आगे कहा, 'मैं सप्ताह दर सप्ताह समीक्षा कर रहा हूं. यह सफर उतना आसान नहीं है और कई चुनौतियां सामने आएंगी. जिम में मेहनत कर रहा हूं और वापसी के लिए उत्सुक हूं.'
केन विलियमसन ऐसे हुए थे चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर के लिए हार्दिक ने जोशुआ लिटिल को गेंद थमाई थी. तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया, जिसे उछलते हुए विलियमसन ने लपका. हालांकि वह 2 रन ही बचाने में कामयाब हो पाए और ये चौका रहा. इसी बीच विलियमसन (Kane Williamson) बाउंड्री लाइन के दूसरी पारी गिर गए और फिर उनसे उठा ही नहीं गया. वह दर्द में कराह रहे थे. बाद में फिजियो ने उनके पास पहुंचकर बात की और चोट देखी. उन्हें थोड़ी देर बाद कंधे के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इस चोट के चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी. आपको बता दें कि केन विलियमन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 में फाइनल तक का सफर तय किया था.