न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले कुछ महीनों से कोहनी की चोट से परेशान हैं. भारत के खिलाफ साउथेम्प्टन में 18 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों का चोटिल होना, उसके लिए अच्छे संकेत नहीं है.
Trending Photos
बर्मिंघम: न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर गुरुवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तान केन विलियमसन का भी इस मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है.
WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका
भारत के खिलाफ साउथेम्प्टन में 18 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों का चोटिल होना, उसके लिए अच्छे संकेत नहीं है. सेंटनर को लॉर्ड्स में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उंगली से खून निकलने लगा था. उसी टेस्ट के दौरान विलियमसन की कोहनी में भी चोट लग गई थी.
विलियमसन कोहनी की चोट से परेशान
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले कुछ महीनों से कोहनी की चोट से परेशान हैं. इसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ घर में सीमित ओवरों की सीरीज के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'लोगों ने शायद उनकी उंगली पर चोट का निशान देखा होगा. उनकी पैंट पर काफी खून लगा था. हमें लगा कि यह ठीक हो गया है, लेकिन जाहिर तौर पर ऐसा होने के लिए हमें थोड़ा और समय चाहिए और इससे निश्चित रूप से मैच में भी उनकी क्षमता पर असर पड़ा.'
न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट परेशानी में
स्टीड ने कहा कि विलियमसन को फिट होने के लिए टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक समय देना चाहती है. उन्होंने कहा, 'उनकी (विलियमसन की) कोहनी अभी भी उन्हें थोड़ा परेशान कर रही है. हमने उनका कुछ और इलाज किया है और हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह उनके लिए सबसे अच्छी बात है.'