Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर की 'ससुराल' में अब पूरा होगा छह साल से अधूरा पड़ा काम, बयां की थी परेशानी
Advertisement
trendingNow11372531

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर की 'ससुराल' में अब पूरा होगा छह साल से अधूरा पड़ा काम, बयां की थी परेशानी

Kanpur Green Park Stadium: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने करीब छह साल पहले इस बारे में अपनी परेशानी बयां की थी. इसे लेकर काम भी शुरू हुआ लेकिन पूरा नहीं हुआ. अब इसे PWD पूरा करेगा.

Sunil Gavaskar (Twitter)

Sunil Gavaskar on Green Park Stadium: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में अब दिग्गज सुनील गावस्कर का एक 'सपना' पूरा होने जा रहा है. दरअसल, इस स्टेडियम में कॉमेंट्री बॉक्स तक जाने के लिए आसानी हो जाएगी. महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने करीब छह साल पहले इस बारे में बात की थी. इसे लेकर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा.

PWD करेगा काम पूरा

73 साल के दिग्गज सुनील गावस्कर ने ग्रीन पार्क मीडिया सेंटर में लिफ्ट होने की बात कही थी. अब लिफ्ट लगने से कॉमेंट्री बॉक्स तक जाने के लिए तीन मंजिल तक सीढ़ी नहीं चढ़नी पड़ेंगी. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी तक ग्रीनपार्क की लिफ्ट शुरू हो जाएगी. इसे लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने सर्वे भी पूरा कर लिया है और वर्क ऑर्डर जारी हो जाएगा.

छह साल पहले कही थी बात

साल 2016 में कानपुर में कॉमेंट्री करने आए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ग्रीन पार्क मीडिया सेंटर में लिफ्ट होने की बात कही थी. इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने काम करने का जिम्मा उठाया था. पांच साल बाद 25 नवंबर को ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने लिफ्ट का भूमि-पूजन तक किया. 72 लाख की लागत से मीडिया सेंटर में दो लिफ्ट लगाई जानी थीं. इतना वक्त बीत जाने के बावजूद मीडिया सेंटर में लिफ्ट नहीं लगीं. फिर इस काम को अब पीडब्ल्यूडी को दे दिया गया है.

कानपुर में है गावस्कर की ससुराल

कमिश्नर डॉ. राजशेखर के मुताबिक, मीडिया सेंटर में लिफ्ट लगाने का काम अब पीडब्ल्यूडी करेगा. तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है. खास बात है कि निर्माण निगम से कम रेट में पीडब्ल्यूडी काम पूरा करेगा. पिछले साल लिफ्ट के लिए भूमि पूजन के बाद सुनील गावस्कर ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने तब कहा था कि कानपुर में उनकी ससुराल भी है. इसलिए मीडिया सेंटर और ग्रीनपार्क में लिफ्ट लगने पर खुशी भी हो रही है. गावस्कर ने बिना लिफ्ट के मीडिया सेंटर के तीसरे फ्लोर तक आने-जाने की परेशानी को भी बताया था. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news