अब सचिन देंगे कांबली से दोस्ती का सबूत? परीक्षा लेने उतरे कपिल देव, बोले- हम चाहते हैं सबसे करीबी दोस्त..
Advertisement
trendingNow12551274

अब सचिन देंगे कांबली से दोस्ती का सबूत? परीक्षा लेने उतरे कपिल देव, बोले- हम चाहते हैं सबसे करीबी दोस्त..

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर और उनके साथी विनोद कांबली इन दिनों चर्चा में हैं. गुरु आचरेकर की प्रतिमा के उद्घाटन में दोनों को एक-साथ देखा गया. कांबली की हालत देख सभी का दिल पसीज गया. पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का भी यही हाल था. अब उन्होंने सचिन की दोस्ती की परीक्षा के लिए चैलेंज रख दिया है.

 

Sachin Tendulkar and vinod kambli, kapil Dev

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर और उनके साथी विनोद कांबली इन दिनों चर्चा में हैं. गुरु आचरेकर की प्रतिमा के उद्घाटन में दोनों को एक-साथ देखा गया. कांबली की हालत देख सभी का दिल पसीज गया. पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का भी यही हाल था. उन्होंने कांबली के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया था. लेकिन अब उन्होंने सचिन की दोस्ती की परीक्षा के लिए चैलेंज रख दिया है. 

लंबे समय से बीमार हैं कांबली

कपिल देव ने सोमवार को भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें इस संकट से उबरने के लिए खुद प्रयास करने की जरूरत है. कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के कांबली मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर नजर आए. उन्हें अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को जाने से रोकते देखा गया. वीडियो देख हर कोई भावुक था. अब कपिल ने इस मुद्दे पर विस्तार में बात की है. 

क्या बोले कपिल देव?

कपिल ने कहा, 'हम सभी को उनका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन हमारे से अधिक उसे खुद का समर्थन करना है. अगर कोई व्यक्ति खुद का ख्याल नहीं रख सकता तो हम उसका ख्याल नहीं रख सकते. हमने जो देखा है, उससे सभी क्रिकेटर बहुत दुखी हैं. मैं चाहता हूं कि उनके सबसे करीबी दोस्त उन्हें कुछ मदद दिलवाएं, ताकि वह खुद का ख्याल रख सकें और रिहैब में वापस जा सकें. लोगों को यह बीमारी होती है लेकिन आपको रिहैब में वापस जाना पड़ता है. 

ये भी पढे़ं.. IND vs AUS: रोहित या बुमराह, किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान? कपिल देव ने कही दिल की बात

कांबली को क्या दिक्कत?

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज कांबली ने पिछले कुछ वर्षों में कई स्वास्थ्य चुनौतियों से संघर्ष किया है. उन्हें 2012 में ‘एंजियोप्लास्टी’ करानी पड़ी थी. इसके बाद 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. शराब की लत से जूझने के कारण उन्हें कई बार रिहैबिलिटेशन के लिए जाना पड़ा. इससे उनके समग्र स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ा. कांबली ने भारत के लिए 104 एकदिवसीय और 17 टेस्ट में 2477 और 1084 रन बनाये है. कांबली ने स्कूल स्तर पर तेंदुलकर के साथ ऐतिहासिक 664 रन की अटूट साझेदारी की थी.

Trending news