Kapil Dev On Mental Health: कपिल देव ने हाल ही में उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर एक बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Indian Cricket Team: कपिल देव हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत ने साल 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब कपिल देव ने हाल ही में उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर एक बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल देव ने प्लेयर्स को बड़ी नसीहत भी दी है.
कपिल देव ने दिया ये बयान
कपिल देव ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, 'आईपीएल खेल रहे हैं. बहुत ही ज्यादा प्रेशर है. ये वर्ड बहुत ही कॉमन है ना. तो हम कहते हैं, मत खेलो. कौन तुम्हें कह रहा कि खेलो. इज्जत और गालियां दोनों ही आपको मिलेंगी. अगर आप डरते हैं गालियों से तो मत खेलो. जिस दिन आप काम को मजे के साथ करना शुरू कर दोगे, तो अच्छा होगा, लेकिन अगर उसी काम को आप प्रेशर बोलोगे, तो कुछ नहीं हो सकता.'
This so very well said by Kapil Dev
When out of 120 crore people only 20 are Selected for Indian Cricket Team , one cannot say Pressure is there
If you think there is pressure then better don't play sell bananas & eggs pic.twitter.com/41rLSJGUAF— @_IndiaIndia) December 20, 2022
प्लेयर्स को दी ये नसीहत
भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान कपिल देव ने कहा, 'आप देश के लिए खेल रहे हो, 100 करोड़ के देश में आप को खेलने का मौका मिला है, ये तो बहुत ही ज्यादा इज्जत वाली बात है. आपको गर्व होना चाहिए. प्रेशर बहुत ही अमेरिकन शब्द है. आपको काम नहीं करना है, मत करो, जाकर केले की शॉप लगाओ. अंडे बेचो जाकर.'
व्यस्त रहता है कार्यक्रम
आज के दौर में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा खेला जा रहा है. इंटरनेशनल मैचों की संख्या बढ़ गई है. इसके बाद प्लेयर्स दो महीने के लिए आईपीएल भी खेलते हैं, जिससे कई बार अच्छा प्रदर्शन के लिए वह मानसिक दबाव में आ जाते हैं और उन्हें रेस्ट लेना पड़ता है. कपिल देव ने इसी के बारे में कहा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं