एक बूट कैंप होगा जहां अभिनेताओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी.
Trending Photos
मुंबई: निर्देशक कबीर खान ने कहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और 1983 क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे. अभिनेता रणवीर सिंह '83' में कपिल देव की भूमिका में हैं. भारत ने 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में इंग्लैंड में विश्व कप जीता था.
यह भी पढ़ें: अब 1983 का वर्ल्ड कप उठाएंगे रणवीर सिंह!
निर्देशक ने कहा, ' फिल्म की पूरी टीम क्रिकेट की तैयारी से गुजरेगी. एक बूट कैंप होगा जहां अभिनेताओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी.' खान ने बताया, ' 1983 की विश्वकप विजेता टीम हमारी मदद करेगी. वह वहां कंसल्टेंट और कोच की हैसियत से मौजूद होंगे. इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी.'
निर्देशक ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि रणवीर सिंह जरूरत और मांग की हिसाब से अपने किरदार को निभाएंगे. खान ने कहा कि उनकी यह फिल्म कपिल देव की बायोपिक नहीं है बल्कि यह भारत के 1983 के क्रिकेट विश्व कप जीतने की कहानी है.