Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया. राहुल ने क्रिकेट के मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ते हुए अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया.
लॉर्ड्स में राहुल के शतक पर सुनील शेट्टी का कमेंट
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच में 127 रन बनाकर नॉटआउट हैं, उन्होंने अभी तक एक छक्का और 17 चौके लगाए हैं. केएल राहुल की इस पारी से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बहुत खुश हैं और उन्होंने अपने ही अंदाज में राहुल को शतक के बाद बधाई दी है.
100 at the Mecca of cricket! Well played baba @klrahul11 pic.twitter.com/jID3GKTm7y
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 12, 2021
सुनील शेट्टी ने किया ये ट्वीट
बता दें कि राहुल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ रिलेशनशिप में हैं. राहुल और अथिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अथिया शेट्टी राहुल के साथ इस समय इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. सुनील शेट्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राहुल के शतक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिकेट के मक्का में शतक, अच्छा खेले बाबा.'
फैंस बोले- तो क्या रिश्ता पक्का समझें
सुनील शेट्टी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. यूजर्स सुनील शेट्टी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि क्या अब अथिया और राहुल का रिश्ता पक्का समझें. वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अथिया शेट्टी राहुल के लिए लेडी लक्क लेकर आई हैं.
Toh rishta pakka samjhe?
— αчuѕh (@Ayushkr08) August 12, 2021
#KLRahul family rn pic.twitter.com/94Z0dBqEMU
— Kunnal (@iamnowayfunnyy) August 12, 2021
— Suniel_Shetty Universe (@SunielUniverse) August 12, 2021
Ab shaadi fix
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) August 12, 2021
Lords mein century ka hi wait kar rahe the kya sasur ji?
— VK || SRKTIAN (@SRK_SRT) August 12, 2021
— Rofl_Baba (@aflatoon391) August 12, 2021
Sasurji khush hue
— KUNAL (@imKPL48) August 12, 2021
राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं सुनील शेट्टी की बेटी आथिया
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ इन दिनों इंग्लैंड में हैं. ये कपल इंग्लैंड दौरे पर साथ में दिखाई दे चुका है. केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.
लंबे समय से रिलेशनशिप की चर्चा
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के बीच रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं.