बुमराह ही नहीं.. इंग्लैंड सीरीज से बाहर टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी कटेगा पत्ता?
Advertisement
trendingNow12594807

बुमराह ही नहीं.. इंग्लैंड सीरीज से बाहर टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी कटेगा पत्ता?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगभग एक महीने का समय है. सभी टीमें मेगा इवेंट के लिए मास्टर प्लान बनाने में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया भी टूर्नामेंट से पहले व्हाइट बॉल सीरीज में खुद को परखेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट देखने को मिल गया है. 

 

Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगभग एक महीने का समय है. सभी टीमें मेगा इवेंट के लिए मास्टर प्लान बनाने में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया भी टूर्नामेंट से पहले व्हाइट बॉल सीरीज में खुद को परखेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट देखने को मिल गया है. सिडनी टेस्ट में इंजर्ड हुए स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस सीरीज पर रेस्ट लेना कंफर्म था, लेकिन बुमराह के साथ केएल राहुल भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 

22 जनवरी से टी20 सीरीज

केएल राहुल लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पहले टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज में खुद को आजमाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अब सवाल है कि क्या उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना जाएगा या नहीं? 

ये भी पढ़ें... 'ये सच है और...' युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते का 'THE END'! क्रिकेटर के पोस्ट से मची खलबली

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका?

केएल राहुल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसके बाद साउथ अफ्रीका टूर में उन्होंने शानदार वापसी की. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. उतार-चढ़ाव के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी ड्रॉप न कर दिया जाए. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक भले ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह पक्की है. 

क्यों बाहर हुए केएल राहुल?

टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, 'राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली गई है। इसलिए, उन्हें इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया जाएगा.' चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 22 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.

Trending news