Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी नहीं होगा टूर्नामेंट का हिस्सा!
Advertisement
trendingNow11752701

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी नहीं होगा टूर्नामेंट का हिस्सा!

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी नहीं होगा टूर्नामेंट का हिस्सा!

Asia Cup 2023 Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. लेकिन एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा है.

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भी केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह मैदान पर वापसी करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेहनत कर रहे हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक फिट नहीं हो सके हैं और वह एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल सकेंगे.

आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. एशिया कप से पहले राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फिलहाल वह फिट नहीं हो पाए हैं.

टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक

केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.

 

Trending news