T20 World Cup 2021: सेलेक्शन में नाइंसाफी नहीं हुई बर्दाश्त! इस स्टार क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास
आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का सेलेक्शन श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम में नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने ये अहम फैसला लिया.
नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) को अपनी कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2014 (ICC T20 World Cup 2014) जिताने वाले कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने 14 सितंबर को अपने करियर से जुड़ा बड़ा फैसला लिया और इस दिन को सबसे खास बताया.
लसिथ मलिंगा हुए रिटायर
श्रीलंका (Sri Lanka) के स्टार क्रिकेटर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने रिटारमेंट का ऐलान किया, उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया और अपने भविष्य का प्लान बताया.
यह भी पढ़ें- सिर्फ एक ही शख्स विराट कोहली को कप्तानी से हटा सकता है, सामने आया बड़ा नाम
अब आगे क्या करेंगे मलिंगा?
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने बयान में कहा, 'मैं अपना टी-20 का जूता टांग रहा हूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेस से रिटायर हो रहा हूं, उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया. मैं आने वाले सालों में अपना तजुर्बा यंग क्रिकेटर्स के साथ शेयर करना चाहता हूं.'
नाइंसाफी की वजह से लिया फैसला!
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम में सेलेक्शन की उम्मीद थी जो चकनाचूर हो गई. यही वजह है कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म करना सही समझा.
मलिंगा का शानदार करियर
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने 30 टेस्ट में 101 विकेट, 226 वनडे में 338 विकेट, और 84 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट हासिल किए हैं. वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत की इस मेगा टी-20 लीग के 122 मुकाबलों में 170 शिकार किए हैं.
VIDEO-