AUS VS NZ : ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को दी 8 विकेट से पटखनी
Advertisement
trendingNow11027475

AUS VS NZ : ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को दी 8 विकेट से पटखनी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड की ट्रॉफी अपने नाम की है. 

AUS VS NZ (Twitter )
LIVE Blog
  1. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021
  2. AUS और NZ में फाइनल जंग
  3. ऑस्ट्रेलिया बना नया टी20 वर्ल्ड कप का बादशाह 
14 November 2021
22:29 PM

दुनिया को मिला नया चैंपियन 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. कंगारू टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 77 रन मिचेल मार्श ने बनाए. 

22:23 PM

मिचेल मार्श ने लगाई हॉफ सेंचुरी 

मिचेल मार्श ने 31 बॉल पर तीन चौके और चार छक्के की बदौलत अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली है . उन्होंने तूफानी पारी खेली है. 

 

22:14 PM

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका 

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने खतरनाक दिख रहे डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया है. वार्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के लगाए हैं. 

22:13 PM

10 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 82 रन 

10 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 82 रन है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. 

 

21:48 PM

डेविड वार्नर  ने पूरी की रनों की हॉफ सेंचुरी 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने तूफानी हॉफ सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने 34 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए हैं. 

21:44 PM

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 43 रन 

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड वार्नर 19 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 
 

21:33 PM

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 
चार ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए हैं.  मिचेल मार्श 15 और डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

21:19 PM

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका 

न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन  फिंच को डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराकर वापस भेज दिया है. फिंच ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए, जिसमें 1 चौका शामिल है. 

21:12 PM

ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का टारगेट 

ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी जीतने के लिए 173 रनों को हासिल करना होगा. जोश हेजलवुड ने खतरनाक गेंदबाजी की है. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर  3 विकेट हासिल किए. 

21:10 PM

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 172 रन बनाए हैं. 

कप्तान केन विलियमसन की बदौलत न्यूजीलैंड इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर के बाद 172 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने तीन विकेट झटके हैं. 

21:02 PM

19  ओवर के बाद न्यूजीलैंड 162 रन 

19 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन है. जिमी नीशाम 11 और टिम साइफर्ट दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:53 PM

कीवी कप्तान आउट 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 85 रन बनाकर आउट हो गए है. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड की टीम 159 रन चार विकेट के नुकसान पर बना चुकी है. 

20:37 PM

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड़ 136 रन 

16 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 77 और ग्लेन फिलिप्स 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्टार्क के इस ओवर में विलियमसन ने चार चौके और एक छक्का लगाया.

20:34 PM

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे 

कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड ने 14वें ओवर में ये मुकाम हासिल किया है. 

20:25 PM

विलियमसन ने जड़ी हॉफ सेंचुरी 

न्यूजीलैंड के कप्तान ने तूफानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 50 रन जड़ दिए हैं. क्रीज का एक छोर पकड़कर वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

20:17 PM

कीवी टीम को दूसरा झटका 

न्यूजीलैंड की टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल 35 गेंदों में 28 रन बनाकर एडम जांपा की गेंद पर आउट हो गए हैं. उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की है. 

20:14 PM

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 57 रन 

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर के बाद 57 रन बना लिए है. कप्तान केन विलियमसन 18 और मार्टिन गुप्टिल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने घातक गेंदबाजी जारी रखी है. 

20:04 PM

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 57 रन 

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर के बाद 57 रन बना लिए है. कप्तान केन विलियमसन 18 और मार्टिन गुप्टिल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने घातक गेंदबाजी जारी रखी है. 

 

19:55 PM

पावरप्ले में न्यूजीलैंड की धीमी बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले में बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की है. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 32 रन बनाए हैं. मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:48 PM

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 30 रन 

न्यूजीलैंड ने 5 ओवर के बाद 30 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 17(30) और केन विलियमसन 1(4) रन बनाकर क्रीज पर हैं. पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी इन्हीं दो बल्लेबाजों पर है. 

19:43 PM

न्यूजीलैंड को पहला झटका 

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने डेरिल मिचेल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराकर आउट किया है. 

19:41 PM

न्यूजीलैंड 3 ओवर के बाद 23 रन 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड ने 23 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर्स मैदान पर जमे हुए है.

19:33 PM

पहले ओवर में न्यूजीलैंड ने रन कूटे 

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज  मिचेल स्टार्क ने पारी का पहला ओवर किया. उनके ओवर में 9 रन बने. मार्टिन गुप्टिल ने एक चौका लगाया. 

 

19:13 PM

न्यूजीलैंड के ओपनर तैयार 

न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने संभाला है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की. दूसरी गेंद पर गुप्टिल ने चौका लगाया. 

19:08 PM

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन: 

ऑस्ट्रेलिया:  डेविड वार्नर,  एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ,  ग्लेन मैक्सवेल,  मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर),  पैट कमिंस,  मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा,  जोश हेज़लवुड

न्यूजीलैंड:  मार्टिन गप्टिल,  डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम,  मिशेल सेंटनर,  टिम साउथी,  एडम मिल्ने,  ट्रेंट बोल्ट,  ईश सोढ़ी

 

19:07 PM
18:41 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.दोनों देश के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.   

18:25 PM

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, , टिम सेफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर,  मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड. 

टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे

मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

मैदान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई

18:23 PM

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होगी कांटे की टक्कर!

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड पहली बार पहुंचा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 2010 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी खेल चुकी है जहां उसे इंग्लैंड ने हराया था. टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 9 मैच ऑस्ट्रेलिया जीती और 5 मैच में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अब तक एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम विजेता साबित हुई थी. आज दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है. 

18:23 PM

पहली बार हो रहा है ऐसा

दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देश के बीच एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी. 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों देश आमने-सामने थे तब ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. 

18:22 PM

वर्ल्ड कप की फाइनल फाइट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021  (ICC T20 World Cup) में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का महामुकाबला कुछ देर बाद दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल के फाइनल में आपस में भिड़ेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से अब तक किसी भी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड पहली बार पहुंचा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 2010 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी खेल चुकी है जहां उसे इंग्लैंड ने हराया था. दोनों देशों के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद है. 

Trending news