IND vs NZ Live: भारत की सारी उम्मीदें धराशायी, जीत से एक विकेट दूर न्यूजीलैंड, 69 साल बाद बदलेगा इतिहास
Advertisement
trendingNow12489013

IND vs NZ Live: भारत की सारी उम्मीदें धराशायी, जीत से एक विकेट दूर न्यूजीलैंड, 69 साल बाद बदलेगा इतिहास

IND vs NZ 2nd Test, Day 3 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. पुणे टेस्ट में जीत के लिए भारत को 359 रन का टारगेट मिला है.

IND vs NZ Live: भारत की सारी उम्मीदें धराशायी, जीत से एक विकेट दूर न्यूजीलैंड, 69 साल बाद बदलेगा इतिहास
LIVE Blog

IND vs NZ 2nd Test, Day 3 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. पुणे टेस्ट में जीत के लिए भारत को 359 रन का टारगेट मिला है. न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त मिली. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को इसी के साथ ही ये टेस्ट मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 359 रन का टारगेट मिला है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत अगर पुणे में दूसरा टेस्ट मैच भी हार गया तो वह साल 2012 के बाद अपने ही घर में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज गंवा देगा. वहीं, भारत को सीरीज में बने रहने के लिए पुणे टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. भारत ने घर में पिछले 54 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 मैच गंवाए हैं. टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 42 टेस्ट मैच जीते हैं. इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप.

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.

26 October 2024
15:53 PM

IND vs NZ Live: जीत से एक विकेट दूर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर है. आकाशदीप (1) के रूप में भारत को 9वां झटका लगा. अब इस मैच में औपचारिकता मात्र रह गई है. भले ही रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं, लेकिन यहां से भारत का मैच जीतने नामुमकिन ही है. भारत को जीत के लिए अभी भी 120+ रनों की दरकार है.  

15:10 PM

IND vs NZ Live: भारत को लगा आठवां झटका

टीम इंडिया को आठवां झटका अश्विन के रूप में लगा है. अश्विन 18 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए. भारत की अब इस मैच को जीतने की सारी उम्मीदें ध्वस्त हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचने के करीब है. इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम कर लेगी, जो अब तक भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाई.

14:40 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 190/7

45 ओवर तक टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन (14 रन) और रवींद्र जडेजा (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स को 1 विकेट मिला है.

14:35 PM

12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर भारत

भारत 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर है. आखिरी बार भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ साल 2012 में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी. 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 42 ओवर तक 7 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन (11 रन) और रवींद्र जडेजा (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स को 1 विकेट मिला है.

14:01 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 180/7

41 ओवर तक टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन (10 रन) और रवींद्र जडेजा (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स को 1 विकेट मिला है.

13:58 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167/7

37 ओवर तक टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन (0 रन) और रवींद्र जडेजा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स को 1 विकेट मिला है.

13:54 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166/6

36 ओवर तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (21 रन) और रवींद्र जडेजा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं.

13:26 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/5

30 ओवर तक टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) और सरफराज खान (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं.

13:03 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 145/4

29 ओवर तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 145 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (11 रन) और विराट कोहली (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

12:55 PM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128/4

23 ओवर तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) और विराट कोहली (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

11:44 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/1

13 ओवर तक टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 83 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल (47 रन) और शुभमन गिल (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

11:41 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 81/1

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 81 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल (46 रन) और शुभमन गिल (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

10:48 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: रोहित-जायसवाल की ताबड़तोड़ बैटिंग

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन है. यशस्वी जायसवाल (11 रन) और रोहित शर्मा (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

 

10:25 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: भारत को मिला 359 रन का टारगेट

पुणे टेस्ट में जीत के लिए भारत को 359 रन का टारगेट मिला है. न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त मिली. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को इसी के साथ ही ये टेस्ट मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 359 रन का टारगेट मिला है.

10:12 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 68 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 241/9

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 68 ओवर के बाद 9 विकेट गंवाकर 241 रन है. विलियम ओरोर्के (0 रन) और ग्लेन फिलिप्स (34 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 2 हासिल किए. रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला. भारत पर न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 344 रन की हो चुकी है.

10:01 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 65 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 238/8

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 65 ओवर के बाद 8 विकेट गंवाकर 238 रन है. एजाज पटेल (0 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए. भारत पर न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 341 रन की हो चुकी है.

09:58 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 62 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 232/6

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 62 ओवर के बाद 6 विकेट गंवाकर 232 रन है. मिचेल सेंटनर (0 रन) और ग्लेन फिलिप्स (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किए. भारत पर न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 335 रन की हो चुकी है.

08:55 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: 53 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 198/5

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 53 ओवर के बाद 5 विकेट गंवाकर 198 रन है. टॉम ब्लंडेल (30 रन) और ग्लेन फिलिप्स (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया है. भारत पर न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 301 रन की हो चुकी है.

08:53 AM

IND vs NZ Live Score: पुणे टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया

न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त मिली. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं. भारत अब न्यूजीलैंड से 301 रन पीछे है.

 

08:52 AM

हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड

अगर भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 63 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से भारत के पक्ष में 22, जबकि न्यूजीलैंड के पक्ष में मात्र 14 मैचों का नतीजा रहा है. वहीं, 27 टेस्ट मैचों का नतीजा ड्रॉ निकला है.

08:51 AM

2012 से लेकर अभी तक भारत में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत ने घर में पिछले 54 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 मैच गंवाए हैं. टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 42 टेस्ट मैच जीते हैं. इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

08:50 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: टीम इंडिया को करना होगा चमत्कार

बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत अगर पुणे में दूसरा टेस्ट मैच भी हार गया तो वह साल 2012 के बाद अपने ही घर में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज गंवा देगा. वहीं, भारत को सीरीज में बने रहने के लिए पुणे टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.

 

08:49 AM

IND vs NZ 2nd Test Live Score: पुणे में सीरीज बचाने का संकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त मिली. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए पुणे टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.

Trending news