IND vs SA: बल्लेबाजों की वजह से टीम इंडिया को मिली हार, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से दी पटखनी
Advertisement
trendingNow11417094

IND vs SA: बल्लेबाजों की वजह से टीम इंडिया को मिली हार, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से दी पटखनी

IND vs SA T20 Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के मैदान पर मुकाबला खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है. 

Twitter
LIVE Blog

India vs South Africa T20 World Cup 2022 Live Updates: T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. इसके बाद धमाकेदार तरीके से नीदरलैंड्स को शिकस्त दी. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से पटखनी दी है. 

30 October 2022
20:13 PM

भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप 

भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया. इसी वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और भारत को हार का सामना करना पड़ा.  

20:03 PM

टीम इंडिया को मिली हार 

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की ये पहली हार है. टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने हैं. 

20:02 PM

आखिरी ओवर में चाहिए 6 रन 

भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन बचाने हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमाई है. 

20:00 PM

19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 128/5

साउथ अफ्रीकी टीम ने 19 ओवर के बाद 128 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 51 रन और वेन पार्नेल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:56 PM

अश्विन ने हासिल किया विकेट 

रविचंद्रन अश्विन ने अहम मौके पर ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन की राह दिखाई है. अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये मैच टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है?

 

19:51 PM

18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122/5

साउथ अफ्रीकी टीम ने 18 ओवर के बाद 122 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 46 रन और वेन पार्नेल बिना कोई रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:50 PM

जीत की तरफ साउथ अफ्रीका

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 109 रन है. अब साउथ अफ्रीका को 18 बॉल पर 25 रनों की जरूरत है.

19:45 PM

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर  109/4

साउथ अफ्रीकी टीम ने 17 ओवर के बाद 109 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 34 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:42 PM

16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर  102/4

साउथ अफ्रीकी टीम ने 16 ओवर के बाद 102 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 32 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:34 PM

हार्दिक पांड्या ने झटका विकेट 

एडेन मार्कराम मैच में बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे थे. लेकिन उन्हें हार्दिक पांड्या ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों में कैच आउट करवाया है. मार्कराम ने 52 रन बनाए.  

19:29 PM

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 95/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर के बाद 95 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 28 रन और एडेन मार्कराम ने 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:24 PM

14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 85/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 13 ओवर के बाद 85 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 26 रन और एडेन मार्कराम ने 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:23 PM

13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 68/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 13 ओवर के बाद 68 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 16 रन और एडेन मार्कराम ने 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:21 PM

विराट कोहली ने छोड़ा कैच 

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्टार विराट कोहली ने एडेन मार्कराम ने आसान सा कैच छोड़ दिया. ये इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.

19:06 PM

12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 65/3

12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने 65 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 13 रन और एडेन मार्कराम ने 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

19:01 PM

9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 35/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 9 ओवर के बाद 35 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 3 रन और एडेन मार्कराम ने 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:57 PM

8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 33/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 8 ओवर के बाद 33 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 2 रन और एडेन मार्कराम ने 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:51 PM

7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 32/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 ओवर के बाद 32 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर 1 रन और एडेन मार्कराम ने 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:50 PM

6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 24/3

साउथ अफ्रीकी टीम ने 6 ओवर के बाद 24 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. डेविड मिलर बिना कोई रन बनाए और एडेन मार्कराम ने 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:39 PM

शमी ने हासिल की बड़ी सफलता 

मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में ही साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावूमा को पवेलियन की राह दिखाई है. बावूमा ने 10 रनों की पारी खेली है. 

18:35 PM

4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 13/2

साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 ओवर के बाद 13 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. टेम्बा बावूमा 3 रन और एडेन मार्कराम ने 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:34 PM

3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 9/2

साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 ओवर के बाद 9 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. टेम्बा बावूमा 3 रन और एडेन मार्कराम ने 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:32 PM

गेंदबाज कर रहे कमाल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाज कमाल का खेल दिखा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही साउथ अफ्रीका के दो खतरनाक गेंदबाजों को पवेलियन भेज दिया है. 

18:30 PM

2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7/2

साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 ओवर के बाद 7 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. टेम्बा बावूमा 2 रन और एडेन मार्कराम ने 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:19 PM

टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट किया. इसके बाद उन्होंने रिली रोसो को आउट किया. वह मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए हैं. 

18:12 PM

सूर्यकुमार यादव लगातार लगाई दूसरी हाफ सेंचुरी 

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इसके बाद विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की पारी खेली. 

18:10 PM

भारत ने दिया 134 रनों का टारगेट 

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 133 रन बनाए हैं. उनके अलावा सभी भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 

18:05 PM

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/8

भारतीय टीम ने 19 ओवर के बाद 115 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. मोहम्मद शमी 1 रन और भुवनेश्वर कुमार बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:53 PM

सूर्यकुमार यादव हुए आउट 

सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन वह पवेलियन लौट चुके हैं. इससे टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन भी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

17:50 PM

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/6

भारतीय टीम ने 17 ओवर के बाद 115 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 61 रन और रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:49 PM

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/6

भारतीय टीम ने 16 ओवर के बाद 105 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 52 रन और रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:46 PM

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/5

भारतीय टीम ने 15 ओवर के बाद 101 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 51 रन और दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:45 PM

दिनेश कार्तिक हुए आउट 

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में पुरानी वाली लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने 6 रन बनाए. 

17:43 PM

सूर्यकुमार यादव ने लगाई तूफानी हाफ सेंचुरी 

सूर्यकुमार यादव मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 31 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई थी. 

17:39 PM

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/5

भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद 89 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 40 रन और दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:31 PM

सूर्यकुमार यादव कर रहे शानदार बल्लेबाजी 

सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ दिनेश कार्तिक बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं. अगर ये दोनों ही बल्लेबाज तो भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकता है. 

17:26 PM

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/5

भारतीय टीम ने 12 ओवर के बाद 73 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 27 रन और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:25 PM

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/5

भारतीय टीम ने 11 ओवर के बाद 67 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 23 रन और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:22 PM

विराट कोहली ने पूरे किए 1000 रन

विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 12 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने ही टी20 वर्ल्ड कप में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 

17:20 PM

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60/5

भारतीय टीम ने 10 ओवर के बाद 60 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 17 रन और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:18 PM

लुंगी एनगिडी ने किया कमाल 

भारतीय टीम के खिलाफ लुंगी एनगिडी बहुत ही घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक अपने तीन ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं. 

17:16 PM

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/5

भारतीय टीम ने 9 ओवर के बाद 51 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 8 रन और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

17:10 PM

हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा भी हुए OUT

पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. हार्दिक पांड्या 2 रन और दीपक हुड्डा बिना कोई रन बनाए वापस पवेलियन लौट चुके हैं. 

17:00 PM

विराट कोहली लौटे पवेलियन 

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार पारियां खेली थीं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह बड़ा खेल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. 

16:59 PM

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/2

भारतीय टीम ने 5 ओवर के बाद 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. इस ओवर में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को लुंगी एनगिडी ने आउट किया है. क्रीज पर विराट कोहली 2 रन और सूर्यकुमार यादव बिना कोई रन बनाकर मौजूद हैं. 

16:57 PM

एक ही ओवर में लगे दो झटके 

कप्तान रोहित शर्मा के बाद केएल राहल को भी लुंगी एनगिडी ने आउट किया है. केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीनों ही मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

16:48 PM

भारतीय टीम को लगा पहला झटका 

कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने आउट किया. रोहित शर्मा ने सिर्फ 15 रन ही बनाए. 

16:41 PM

रोहित-राहुल कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

भारतीय टीम ने 3 ओवर के बाद 14 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. इस ओवर में केएल राहुल ने अपने हाथ खोले हैं. उन्होंने वेन पार्नेल की गेंद पर लंबा छक्का लगाया. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 7 रन और केएल राहुल 7 रन बनाकर मौजूद हैं. 

16:37 PM

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0

भारतीय टीम ने 2 ओवर के बाद 6 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 6 रन और केएल राहुल बिना कोई रन बनाए मौजूद हैं. 

16:17 PM

पहला ओवर गया मेडन 

साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर वेन पार्नेल ने किया है. केएल राहुल ने पहले ओवर में एक भी नहीं बनाया. इसी वजह से पहला ओवर मेडन गया है. 

16:16 PM

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया.

16:11 PM

भारत की प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

16:08 PM

टीम इंडिया ने किया एक बदलाव 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को मौका दिया है. दीपक हुड्डा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. 

15:10 PM

भारतीय टीम ने जीता टॉस 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

15:08 PM

4 बजे होगा टॉस 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के मैदान पर मुकाबला 4.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, मैच का टॉस चार बजे होगा. 

15:07 PM

इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह 

तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है.वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. चहल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. 

15:07 PM

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर

नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाई थी. पांचवें नंबर पर स्टार हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. हार्दिक कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक निभाते हुए नजर आ सकते हैं. 

15:07 PM

नंबर तीन पर उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी 

पिछले एक दशक से नंबर तीन पर विराट कोहली भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने 62 रन बनाए. 

15:06 PM

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. ऐसे में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार 53 रनों की पारी खेली थी. रोहित-राहुल विकेट्स के बीच बेहतरीन दौड़ लगाते हैं. 

Trending news