India vs Sri Lanka Score : भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हराकर वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंका को 55 रन के स्कोर पर समेट दिया.
Trending Photos
World Cup 2023, IND vs SL Score Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हराकर वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंका को 55 रन के मामूली से स्कोर पर समेट दिया. ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में श्रीलंका और भारत आमने-सामने हैं. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इसका मतलब यह कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के साथ ही इस मैच में खेलने उतरी है. एक तरफ भारत जीत के साथ टॉप-4 यानी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा तो वहीं, श्रीलंका को सेमीफइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच अपने नाम करना होगा. बात करें दोनों टीमों के अब तक के सफर की तो भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. श्रीलंका सिर्फ 2 ही मैच जीत पाया है. टीम 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है.
IND vs SL Live Scorecard in Hindi
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हुआ था. देखने वाली बात यह भी होगी कि दोनों टीमें इस मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ उतरती हैं या पिछले मैच वाली टीम के साथ ही खेलेंगी. वानखेड़े की पिच देखें तो बल्लेबाजी के लिए बेहद ही अनुकूल रहती है. अक्सर यहां होने वाले मैच हाई-स्कोरिंग होते हैं. ऐसे में यह मैच भी ऐसा ही होता नजर आ सकता है.