India vs Afghanistan Updates: भारत की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा
Advertisement
trendingNow11909718

India vs Afghanistan Updates: भारत की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

India vs Afghanistan, World Cup Updates: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 35 ओवर में ही हासिल कर लिया.

India vs Afghanistan Updates: भारत की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा
LIVE Blog

India vs Afghanistan World Cup 2023 Live: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया और वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 35 ओवर में ही हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने नाबाद 55 रन जोड़े. ईशान किशन ने 47 रन का योगदान दिया.

टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया. पिछले मैच में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की जगह शार्दुल ठाकुर को इस मैच में मौका मिला. अब तक इस मैदान पर कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से 14 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और इतने ही मैच दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 21 वनडे खेले हैं. इनमें से 13 में जीते हैं जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच रद्द रहा है. मैच से जुड़ी तमाम लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.  

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

11 October 2023
21:02 PM

कौन बना सबसे बड़ा विलेन?

अफगानिस्तान की हार में सबसे बड़ा विलेन बना ये धाकड़ खिलाड़ी! टीम इंडिया ने दिल्ली में रौंदा.. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

21:00 PM

35 ओवर में जीता भारत

भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही 273 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर चौका जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट 55 रन बनाकर नाबाद लौटे.

 

20:47 PM

Virat Kohli: विराट का 55 गेंदों पर अर्धशतक

विराट कोहली ने 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चौके से टीम इंडिया को जीत भी दिलाई.

20:44 PM

32 ओवर के बाद भारत 244/2

भारतीय टीम ने 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 244 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 40 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. भारत को जीत के लिए अब महज 29 रन की जरूरत है.

20:27 PM

30 ओवर के बाद भारत 237/2

भारतीय टीम ने 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 37 और श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. 

20:00 PM

WICKET: रोहित शर्मा आउट, भारत को लगा दूसरा झटका

कप्तान रोहित शर्मा को राशिद खान ने पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया. उन्होंने 84 गेंदों पर 16 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 131 रन जोड़े. भारत का दूसरा विकेट 205 के स्कोर पर गिरा. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी को उतरे.

19:59 PM

ODI में सबसे ज्यादा 100

रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक जड़ने के साथ ही एक दिग्गज को पछाड़ा. वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

19:23 PM

WICKET: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका ईशान किशन (47) के रूप में लगा. उन्हें राशिद खान ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराया. ईशान ने 47 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े.

19:07 PM

10 ओवर के बाद भारत 94/0

भारतीय टीम ने 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा 76 और ईशान किशन 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

18:58 PM

Rohit Sharma: रोहित का 30 गेंदों पर अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर चौके से निजी स्कोर 53 रन पर पहुंचाया. फिर नवीन उल हक की अगली गेंद को छक्के के लिए भेजा.

18:42 PM

6 ओवर के बाद भारत 47/0

भारतीय टीम ने 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा 32 और ईशान किशन 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

18:41 PM

IND vs AFG: रोहित ने जड़ा पारी का पहला चौका

फजलहक फारूकी के पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. ये भारत की पारी का पहला चौका है. स्क्वायर लेग दिशा में शानदार शॉट. 

18:40 PM

2 ओवर में नहीं लगा कोई चौका

अफगानिस्तान की टीम ने गेंदबाजी में सधी शुरुआत की है. शुरुआती 2 ओवर में रोहित और ईशान कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए हैं. फिलहाल भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 7 रन है. ईशान का खाता नहीं खुला है, रोहित 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:38 PM

रोहित और ईशान उतरे

273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतरे हैं.

17:56 PM

भारत को जीत के लिए मिला 273 रनों का लक्ष्य 

भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके. 

17:51 PM

IND vs AFG Live Score: 49 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 264/8

49 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन है. नवीन उल हक (3 रन) और मुजीब उर रहमान (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके.

17:41 PM

IND vs AFG Live Score: 48 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 261/7

48 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 261 रन है. राशिद खान (16 रन) और मुजीब उर रहमान (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:40 PM

IND vs AFG Live Score: 46 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 238/7

46 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन है. राशिद खान (3 रन) और मुजीब उर रहमान (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:40 PM

IND vs AFG Live Score: 45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 235/7

45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन है. राशिद खान (1 रन) और मुजीब उर रहमान (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:23 PM

IND vs AFG Live Score: 44 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 229/5

44 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन है. नजीबुल्लाह जादरान (2 रन) और मोहम्मद नबी (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:20 PM

IND vs AFG Live Score: 41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 214/4

41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (72 रन) और मोहम्मद नबी (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:03 PM

IND vs AFG Live Score: 39 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 204/4

39 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (69 रन) और मोहम्मद नबी (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:00 PM

IND vs AFG Live Score: 37 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 201/4

37 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (63 रन) और मोहम्मद नबी (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:38 PM

IND vs AFG Live Score: 35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 189/4

35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (60 रन) और मोहम्मद नबी (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:37 PM

IND vs AFG Live Score: 33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 173/3

33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (56 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (51 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:00 PM

IND vs AFG Live Score: 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 147/3

30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (35 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:00 PM

IND vs AFG Live Score: 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 114/3

25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (25 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:15 PM

IND vs AFG Live Score: 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 66/3

14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (2 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:14 PM

IND vs AFG Live Score: 13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 63/2

13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी (0 रन) और रहमत शाह (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

14:58 PM

IND vs AFG Live Score: 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 51/1

11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज (21 रन) और रहमत शाह (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

14:50 PM

IND vs AFG Live Score: 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 42/1

9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज (14 रन) और रहमत शाह (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

14:27 PM

IND vs AFG: 5 ओवर बाद अफगानिस्तान 19/0

अफगानिस्तान ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज 1 और इब्राहिम जादरान 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

13:41 PM

इब्राहम-गुरबाज ने की पारी की शुरुआत

अफगानिस्तान के लिए इब्राहम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने उतरे हैं जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी शुरू की है.

13:29 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

13:26 PM

दिल्ली में विराट जड़ चुके हैं दो शतक

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने 2 शतक लगाए हुए हैं. अपने होम ग्राउंड पर वह एक और शतक ठोकने की तैयारी में होंगे. 

13:09 PM

IND vs AFG Live: विराट कोहली पर रहेंगी सबकी नजर, थोड़ी देर में होगा टॉस

इस मुकाबले का टॉस थोड़ी देर में होने वाला है. देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है और पहले क्या करने का फैसला करती है. विराट कोहली पर इस मुकाबले में सबकी नजरें रहने वाली हैं.

13:01 PM

जन्मदिन पर कमाल दिखा पाएंगे हार्दिक?

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है. ऐसे में फैंस को उनसे आज के मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह खुद भी अपने आप को अच्छा प्रदर्शन कर जन्मदिन का तोहफा देना चाहेंगे. हालांकि, उनका कैसा प्रदर्शन रहेगा यह तो मुकाबले में ही पता चलने वाला है.

12:43 PM

IND vs AFG Live: अश्विन की जगह शमी को मिला सकता है मौका

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है. दिल्ली की पिच सपाट है इसके चलते स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है. ऐसे में टीम शमी के साथ मैदान में उतर सकती है.

12:25 PM

IND vs AFG Live: दिल्ली स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया अफगान के खिलाफ मुकाबले के लिए स्टेडियम में पहुंच चुकी है. अब से कुछ देर बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तैयार रहेंगे. इस मुकाबले में टॉस भी अहम भूमिका निभाने वाला है.

11:52 AM

कोहली के बल्ले से निकलेगा 48वां शतक? 

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 47 शतक लगा चुके हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में शतक लगाते हैं तो सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 49 शतक के और करीब आ जाएंगे.

11:32 AM

रोहित नाम कर सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस समय वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 553 छक्के जड़े हैं. रोहित के पास गेल को पछाड़ने का मौका है. रोहित के नाम 551 छक्के हैं. वह तीन छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

10:41 AM

होम ग्राउंड पर खेलेंगे कोहली 

विराट कोहली अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेलने वाले हैं. मजेदार बात यह है कि इस बार स्टेडियम में विराट कोहली स्टैंड भी मौजूद है. देखने वाली बात यह होगी कि अपने घरेलू मैदान पर कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में विराट भले ही शतक से चूक गए थे लेकिन 85 रन की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

10:30 AM

कैसी है दिल्ली की पिच 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से अनुकूल रही है. भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है. क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.

10:24 AM

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक. 

रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक 

Trending news