IND vs SL 1st T20 : सूर्या-पंत का बल्ला और रियान पराग की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने 43 रन से जीता मैच
Advertisement
trendingNow12355926

IND vs SL 1st T20 : सूर्या-पंत का बल्ला और रियान पराग की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने 43 रन से जीता मैच

India vs Sri Lanka  1st T20I : भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 43 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पल्लेकेले में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 213 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 पर ही ढेर हो गई और मैच हार गई.

IND vs SL 1st T20 : सूर्या-पंत का बल्ला और रियान पराग की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने 43 रन से जीता मैच
LIVE Blog

India vs Sri Lanka 1st T20I Highlights : भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 43 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पल्लेकेले में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 213 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 पर ही ढेर हो गई और मैच हार गई. यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद ऋषभ पंत (49 रन) और सूर्यकुमार यादव (58 रन) से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. इनकी बदौलत ही भारत 213 रन के बड़े स्कोर तक पहुंच सका.

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही. ओपनर्स पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने शानदार बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. मेंडिस को 45 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने आउट किया. इसके बाद 140 रन के स्कोर पर श्रीलंका को बड़ा झटका लगा, जब सेट निसांका 79 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. यह विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट बना और इसके बाद किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाजों ने सेट होने का मौका नहीं दिया और उसकी पारी 170 रन पर खत्म कर दी.

रियान पराग ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली. इससे पहले श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज मथीशा पथिराना रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 शिकार किए. दिलशान मधुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला.  

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

27 July 2024
22:50 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : भारत ने जीता मैच

पहले टी20 को भारत ने 43 रन से जीत लिया है. 214 रन का बड़ा टारगेट देने के बाद श्रीलंका को भारतीय गेंदबाजों ने अपने जाल में फंसाते हुए 170 रन पर ही ढेर कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अगला मुकाबला 28 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाना है.

22:35 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : भारत की मैच में पकड़ मजबूत

भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है. 17.1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 163/7 है. श्रीलंका के ओपनर्स के आउट होते ही श्रीलंका की बैटिंग लड़खड़ा गई और एक-एक करके आउट होते चले गए. आखिरी ओवर में श्रीलंका को कुछ गेंदों में 50 से ऊपर रन चाहिए.

22:15 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : अक्षर पटेल का डबल विकेट ओवर

भारत के हाथों से फिसल रहे मैच में अक्षर पटेल ने वापसी करायी है. पारी का 15वां ओवर लेकर आए अक्षर ने पहले सेट बल्लेबाज पथुम निसांका को चलता किया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा को भी कैच आउट करा दिया. परेरा 20 रन बनाकर चलते बने, जबकि निसांका 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 149/3 है.

21:41 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : कुसल मेंडिस आउट

टीम इंडिया को आखिरकार पहली सफलता मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने 9वें ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस के रूप में श्रीलंका को पहला झटका दिया है. मेंडिस 27 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर आउट हुए. पथुम निसांका (38 रन) का साथ देने कुसल परेरा आए हैं.

21:38 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : मेंडिस-निसांका की शानदार बैटिंग

श्रीलंकाई ओपनर मेंडिस और निसांका शानदार बैटिंग कर रहे हैं. श्रीलंका ने 8 ओवर में 77 रन बना लिए हैं और अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. भारतीय टीम विकेट को तरस गई है. निसांका 37 और मेंडिस 39 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. इसी तरह बैटिंग जारी रही तो भारत के हाथ से मैच फिसल सकता है.

21:10 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : श्रीलंका की बैटिंग शुरू

श्रीलंकाई टीम भारत से मिले 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी है. ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पथुम निसांका की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना नुकसान पर 13 रन है.

20:54 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : भारत ने बनाए 213 रन

यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद ऋषभ पंत (49 रन) और सूर्यकुमार यादव (58 रन) से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसके दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. सूर्या ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए. पंत के बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला. हार्दिक पांड्या (9 रन), रियान पराग (7 रन) और रिंकू सिंह (1 रन) कुछ खास नहीं कर सके. अक्षर पटेल (10 रन) और अर्शदीप सिंह (1 रन) नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज मथीशा पथिराना रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 शिकार किए. दिलशान मधुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला.

20:47 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : रिंकू सिंह आउट

टीम इंडिया का 7वां विकेट गिर गया है. आज रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला. रिंकू सिर्फ 1 रन बनाकर असिथा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस विकेट तक भारत का स्कोर 206 रन है. अक्षर पटेल क्रीज पर हैं और उनका साथ देने अर्शदीप सिंह आए हैं.

20:43 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : ऋषभ पंत आउट

अर्धशतक पूरा करने से महज एक रन पहले ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. उन्हें पथिराना ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर चलता किया. इससे पहले पिछली दो गेंदों पर पंत ने लगातार चौके लगाए थे. पंत ने 49 रन 33 गेंदों में बनाए. इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

20:38 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : पथिराना को मिला रियान पराग का विकेट

टीम इंडिया को पेसर पथिराना ने 5वां झटका दिया है. 19वें ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग चलते बने. पराग 7 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, रिंकू सिंह उनका साथ देने आए हैं.

20:30 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : हार्दिक पांड्या आउट

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मथीशा पथिराना की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हार्दिक 9 रन बनाकर चलते बने. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को यह झटका लगा है. इस विकेट तक भारत का स्कोर 176/4 है.

20:15 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : अर्धशतक बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार

भारत को 14वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. उन्हें मथीशा पथिराना ने ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया. सूर्या 26 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं.

20:08 PM

IND vs SL LIVE : सूर्या ने लगाया अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. भारत ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार 24 गेंद पर 54 और ऋषभ पंत 17 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंद पर 72 रन की साझेदारी कर ली है.

19:59 PM

IND vs SL 1st T20 Live: 11 ओवर में भारत का स्कोर 122/2

भारत की पारी के 11 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद पर 48 रन की साझेदारी कर ली है. सूर्या 16 गेंद पर 38 और पंत 13 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:45 PM

IND vs SL 1st T20: सूर्या ने संभाला मोर्चा

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए हैं. सूर्या ने मदुशंका की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. वह 6 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं.

19:32 PM

IND vs SL 1st T20 Live: भारत को लगा दोहरा झटका

भारत की पारी अचानक ब्रेक लग गया है. लगातार दो गेंदों पर टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए हैं. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर दिलशान मदुशंका ने शुभमन गिल को आउट कर दिया. गिल 16 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. असिथा फर्नांडो ने उनका कैच लिया. गिल के बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए. यशस्वी को वानिंदु हसरंगा ने कुशल मेंडिस के हाथों स्टंप कराया. यशस्वी ने 21 गेंद पर 40 रन बनाए. फिलहाल सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

19:20 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : गिल-यशस्वी गेंदबाजों पर टूटकर पड़े

जायसवाल और गिल की ओपनिंग जोड़ी शानदार बैटिंग कर रही है. दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए सिर्फ 4 ओवर में टीम के 50 रन पूरे कर दिए हैं. भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 51/0 है. इस बीच श्रीलंका ने एक DRS भी गंवा दिया है. यशस्वी 33 रन और गिल 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

18:55 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : चौके से भारत की शुरुआत

टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. यशस्वी ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ भारत का और अपना खाता खोला है. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान पर 13 रन है. शुभमन गिल ने भी ओवर में दो लगातार चौके लगाए.

18:54 PM

IND vs SL 1st T20 Live Score : क्या बोले सूर्यकुमार?

टॉस के वक्त पिच को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'यह अच्छी लग रही है और पहले बल्लेबाजी करना ठीक है. क्रिकेट का ब्रांड वही है.' गौतम गंभीर को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मेरे और उनके के बीच इतने सालों से जो रिश्ता है, वह खास है. दुबे, सैमसन, खलील और वाशिंगटन चार खिलाड़ी हैं, जो बाहर हो गए हैं.'

18:40 PM

IND vs SL 1st T20 Playing-11 : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

18:33 PM

IND vs SL 1st T20 Toss : श्रीलंका ने जीता टॉस, चुनी बॉलिंग

पल्लेकेले में खेले जा रहे भारत-श्रीलंका पहले टी20 इंटरनेशनल में मेजबान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. टीम इंडिया पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी.

18:25 PM

IND vs SL 1st T20 Live : दोनों टीमों का स्क्वॉड 

भारत का स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, रियान पराग, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, शिवम दुबे.

श्रीलंका का स्क्वॉड : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, चामिंडु विक्रमसिंघे, महेश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो.

Trending news