IPL Auction 2024 Live Updates : दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने धमाल मचाया. 24.75 करोड़ रुपये के साथ स्टार्क इतिहास के सबसे महंगे तो कमिंस 20.50 करोड़ रुपये लेकर इस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
Trending Photos
Indian Premier League 2024 Auction Latest News Live : दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने धमाल मचाया. 24.75 करोड़ रुपये के साथ स्टार्क इतिहास के सबसे महंगे तो कमिंस 20.50 करोड़ रुपये लेकर इस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इनके अलावा हर्षल पेटल - 11.75 करोड़(पंजाब किंग्स), डेरिल मिचेल - 14 करोड़(चेन्नई सुपर किंग्स), रोवमैन पॉवेल - 7.40 करोड़(राजस्थान रॉयल्स), समीर रिजवी (अनकैप्ड प्लेयर, भारत) - 8.40 करोड़(चेन्नई सुपर किंग्स) और शाहरुख खान (अनकैप्ड प्लेयर, भारत) - 7.40 करोड़(गुजरात टाइटन्स) समेत कई अन्य प्लेयर करोड़पति बने.