RCB vs DC : पाटीदार-जैक्स का चला बल्ला... फिर चमके गेंदबाज, दिल्ली को रौंदकर RCB ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत
Advertisement
trendingNow12245192

RCB vs DC : पाटीदार-जैक्स का चला बल्ला... फिर चमके गेंदबाज, दिल्ली को रौंदकर RCB ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में आज डबल हेडर हुआ. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीजन की अपनी लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ RCB 5वें नंबर पर पहुंच गई है.

RCB vs DC : पाटीदार-जैक्स का चला बल्ला... फिर चमके गेंदबाज, दिल्ली को रौंदकर RCB ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत
LIVE Blog

RCB vs DC Match Highlights: आईपीएल 2024 में आज डबल हेडर हुआ. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीजन की अपनी लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ RCB 5वें नंबर पर पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने रजत पाटीदार (52 रन), कैमरन ग्रीन ( 32 रन*) और विल जैक्स (41 रन) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में 187 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और 140 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. कप्तान अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत की तरफ ले जाने की कोशिश जरूरी की, लेकिन वह भी 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इस हार से दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. टीम के 12 अंक हैं. वहीं, RCB 5वें नंबर पर पहुंच गई है. उसके भी 12 अंक हैं, लेकिन रनरेट काफी बेहतर है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

12 May 2024
23:08 PM

RCB vs DC Live Score : RCB ने जीता मैच

बेंगलूरु ने इस मैच को 47 रन से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है. टीम के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. RCB से मिले 188 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 140 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.

22:48 PM

RCB vs DC Live Score : अक्षर पटेल भी आउट हुए

दिल्ली कैपिटल्स को अक्षर पटेल के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा है. अक्षर पटेल 57 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली की टीम का यहां से मैच जीतना लगभग नामुमकिन ही है. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/8 है. कुलदीप यादव और मुकेश कुमार क्रीज पर मौजूद हैं. 

22:42 PM

RCB vs DC Live Score : दिल्ली को लगा 7वां झटका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहद मुश्किल में है. टीम को रसिख सलाम के रूप में 7वां झटका लगा है. रसिख 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने विल जैक्स के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 127/7 है. अक्षर पटेल दिल्ली की आखिरी उम्मीद हैं. वह 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:20 PM

RCB vs DC Live Score : दिल्ली को लगा 5वां झटका

दिल्ली कैपिटल्स को 5वां झटका शाई होप के रूप में लगा है. होप 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लोकी फर्ग्युसन ने अपनी गेंद पर कर्ण शर्मा के हाथों लपकवाया. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/5 है. अक्षर पटेल (29 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (1 रन) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. 

22:05 PM

RCB vs DC Live: 7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 63/4

दिल्ली कैपिटल्स ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. शाई होप और अक्षर पटेल ने पारी को संभाल लिया है. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी कर ली है. शाई होप 15 गेंद पर 21 और अक्षर 11 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दिल्ली को 13 ओवर में जीत के लिए अब 125 रन बनाने हैं.

21:46 PM

RCB vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स के 4 विकेट गिरे

आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब हुई है. उसके 4 विकेट 4 ओवर में ही गिर गए हैं. डेविड वॉर्नर के बाद अभिषेक पोरेल और जैक फ्रेजर मैकगर्क पवेलियन लौट गए. वॉर्नर ने 2 गेंद पर 1 रन बनाए. स्वप्निल सिंह की गेंद पर विल जैक्स ने उनका कैच लिया. उनके बाद अभिषेक पोरेल 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए. यश दयाल की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका कैच लपका. फॉर्म में चल रहे विस्फोटक ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क दुर्भाग्यशाली रहे और वह रन आउट हो गए. उन्होंने 8 गेंद पर 21 रन बनाए. कुमार कुशाग्र को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह 3 गेंद पर 2 रन ही बना पाए.

21:30 PM

RCB vs DC Live Score : दिल्ली का पहला विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में झटका लगा है. डेविड वॉर्नर को स्वप्निल सिंह ने पारी की चौथी गेंद पर चलता किया. वॉर्नर 1 रन ही बना सके. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 9/1 है. फ्रेजर मैकगर्क (7 रन) और अभिषेक पोरेल (1 रन) क्रीज पर हैं.

21:15 PM

RCB vs DC Live Score : RCB ने बनाए 187 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार के बल्ले से निकले. उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक बनाते हुए 52 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. विल जैक्स ने 29 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए. वहीं, कैमरन ग्रीन 24 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी का बल्ला इस मैच में नहीं चला. कोहली 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि प्लासी ने सिर्फ 6 रन बनाए. दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे. कर्ण शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, मोहम्मद सिराज रन आउट का शिकार हुए. उनका खाता नहीं खुला. दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसिख सलाम ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.

20:58 PM

RCB vs DC Live Score : RCB के 6 बल्लेबाज आउट

आरसीबी को छठा झटका दिनेश कार्तिक के रूप में लगा है. कार्तिक बिना खाता खोले खलील अहमद का शिकार बने. इससे पहले महिपाल लोमरोर को भी इसी ओवर में खलील ने आउट किया. वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18 ओवर के बाद RCB का स्कोर 174/6 है. कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर नाबाद हैं. साथ देने स्वप्निल सिंह आए हैं.

20:38 PM

RCB vs DC Live Score : RCB के गिरे 4 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. पारी के 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने विल जैक्स को आउट कर दिया. जैक्स 41 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले रजत पाटीदार भी अर्धशतक बनाकर रसिख सलाम को अपना विकेट दे बैठे. पाटीदार ने 52 रन बनाए. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 138/4 है. कैमरन ग्रीन 6 रन और महिपाल लोमरोर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:21 PM

RCB vs DC Live Score : RCB का स्कोर 100 पार

रजत पाटीदार और विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए RCB को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन है. पाटीदार 49 रन और जैक्स 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:10 PM

RCB vs DC Live Score : क्रीज पर जमे पाटीदार-जैक्स

दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद RCB की पारी को रजत पाटीदार और विल जैक्स ने संभाला है. ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं. 9 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 99 रन है. रजत पाटीदार 43 रन और विल जैक्स 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. RCB का स्कोर 100 रन के करीब है.

20:01 PM

RCB vs DC Live Score : बेंगलुरु का स्कोर 50 पार

बेंगलूरु ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 61 रन है. रजत पाटीदार 22 रन और विल जैक्स 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

19:53 PM

RCB vs DC Live Score : RCB के दोनों ओपनर आउट

RCB के दोनों ओपनर आउट हो चुके हैं. 36 के स्कोर पर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी पवेलियन लौट गए हैं. पहले फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हुए. फिर विराट कोहली 13 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट पर 37 रन है. 

19:10 PM

RCB vs DC Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

19:02 PM

RCB vs DC Live : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स कुछ बदलावों के साथ इस मैच में उतरी है.

Trending news