आईपीएल की लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन इसका लेकर तगड़ा हिंट मिला है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नई टीम लखनऊ (Lucknow) इस साल टूर्नामेंट डेब्यू करने जा रही है. क्रिकेट फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि भारत की मेगा टी-20 लीग से जुड़ने वाली इस नई फ्रेंचाइजी का नाम आखिर क्या रखा जाएगा.
लखनऊ टीम की वेबसाइट पर फैंस से नाम रखने को लेकर सलाह मांगी गई है, लेकिन इससे पहले ही फ्रेंचाइजी के नाम के इशारे मिल गए हैं. क्रिकेट एडिक्टर वेबसाइट की खबर के मुताबिक इस टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट का थोड़ी देर के लिए बदलकर 'लखनऊ सुपर जायंट' (Lucknow Supergiants) रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर वापस ऑफिशियल लखनऊ आईपीएल टीम (Official Lucknow IPL Team) कर दिया गया.
यह भी देखें- Viral Photos: क्रिकेट मैदान में नहीं, अपने खेतों में दिखे धोनी, उगा रहे हैं ये फसल
गौरतलब है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने हासिल किया है जो 2016 और 2017 के बीच राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम (Rising Pune Supergiants) के ओनर थे. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ टीम का नाम भी इससे मिलता जुलता हो सकता है.
आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए लखनऊ टीम भी पूरी तरह से तैयार है.
लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी ने अपने ड्राफ्ट प्लेयर्स के तौर पर भारतीय वनडे टीम के मौजूदा कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को चुना है. राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है.